Pages

click new

Friday, August 31, 2018

छतरपुर की डॉक्टर गायत्री नामदेव निलंबित, मेडिकल संचालक से रिश्वत मागने का ऑडियो हुआ था वायरल

डॉक्टर गायत्री नामदेव निलंबित, रिश्वत मागने का ऑडियो हुआ था वायरल।
छतरपुर की डॉक्टर गायत्री नामदेव निलंबित, मेडिकल संचालक से रिश्वत मागने का ऑडियो हुआ था वायरल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर // डॉ महेंद्र तिवारी : 9981157026 

रिश्वतखोर शासकीय डॉक्टर गायत्री नामदेव निलंबित,मेडिकल स्टोर से लगातार रिस्वत की मांग कर रही थी, डॉक्टर की रिश्वत का ऑडियो हुआ था वायरल, कलेक्टर रमेश भंडारी के प्रतिवेदन पर स्वास्थ संचालक ने किया निलंबित

छतरपुर, मध्यप्रदेश के छतरपुर में पदस्थ रिश्वत मांगने वाली शासकीय डॉक्टर गायत्री नामदेव को निलंबित कर दिया गया है , सागर रोड स्थित मेडिकल स्टोर संचालक रवि मोहन सिन्हा से दवाओं पर कमीशन मांगने की ऑडियो रिकॉडिंग वायरल होने के बाद हुई जांच में महिला डॉक्टर को दोषी पाते हुए स्वास्थ्य संचालक ने गुरुवार को उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया !
ज्ञातव्य है कि छतरपुर के जिला अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गायत्री नामदेव उक्त मेडिकल स्टोर संचालक से दवाओं के पर्चे भेजने के एवज में प्रतिमाह पैसों की मांग करती थी ,ज्यादा पैसे मांगने से तंग आकर मेडिकल संचालक ने अपने मोबाइल पर ऑडियो रिकॉडिंग कर उसे वायरल कर दिया था। मीडिया कवरेज और शिकायती आवेदन पर कलेक्टर रमेश भंडारी ने सीएमएचओ से जांच कराते हुए प्रतिवेदन स्वास्थ संचालक को भेजा था, जिस पर जिला अस्पताल छतरपुर में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गायत्री नामदेव को निलंबित कर दिया गया !

No comments:

Post a Comment