Pages

click new

Saturday, August 18, 2018

नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी सेना प्रमुख के गले लगे, भाजपा ने कहा - कांग्रेस माफी मांगे

नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी सेना प्रमुख के गले लगे के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
इमरान खान ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. शनिवार की सुबह हुए शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए थे. इस दौरान उनके पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद वाजवा के गले लगने को लेकर लेकर सोशल मीडिया पर उनकी निंदा और आलोचना शुरू हो गई है. खबरों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू की इस ‘हग डिप्लोमेसी’ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा है. पार्टी सांसद जगदंबिका पाल ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘सिद्धू और कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.’
नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी सेना प्रमुख के गले लगे के लिए इमेज परिणाम
उधर, डेक्कन क्रॉनिकल ने लिखा है कि शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू को विदेशी मेहमानों के बजाय पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के अध्यक्ष मसूद खान के साथ बैठया गया. पाकिस्तान की तरफ से ऐसा किए जाने को लेकर भी विवाद हो रहा है और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना की जा रही है.
 
इमरान खान की तरफ से शपथ ग्रहण के इस समारोह में शामिल होने के लिए भारत के दो अन्य दिग्गज क्रिकेटरों सुनील गावसकर और कपिल देव को भी न्योता दिया गया था लेकिन इन दोनों ने निजी कारणों से इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था. उधर, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को पाकिस्तान रवाना हुए थे. पड़ोसी देश की यात्रा शुरू करने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वे भारत की तरफ से सद्भाव का संदेश लेकर पाकिस्तान जा रहे हैं.

No comments:

Post a Comment