Pages

click new

Tuesday, August 21, 2018

बड़वाह : शराब कंपनी के द्वारा दुषित जल को खेतों में बहाया जा रहा है

Image may contain: tree, bridge, outdoor and text
बड़वाह : शराब कंपनी के द्वारा दुषित जल को खेतों में बहाया जा रहा है
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बड़वाह, जिला खरगौन // लोकेश कोचले  : 77728 28778 
बड़वाह- समीपस्थ ग्राम कदवालिया में संचालित शराब कंपनी अग्रवाल डिसलरी प्रा लि के द्वारा लगातार कंपनी से निकलने वाले दुषित जल को कंपनी से बाहर खेतों में बने गड्डो में बहाया जा रहा है, 

जिससे गड्डो का गंदा पानी रिसकर समीप स्थित वडाली नदी से होते हुए नर्मदा में मिल कर नर्मदा नदी सहीत  खेतों में कुओ के पानी को भी प्रभावित व प्रदुषीत कर रहा है । अग्रवाल डिसलरी प्रा लि को म. प्र प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जिरो वाटर डिस्चार्ज की श्रेणी में रखते हुए यह निर्देशित किया गया है कि कंपनी से निकलने वाला हानिकारक दुषित जल बाहरी वातावरण में नही मिलना चाहिए

साथ ही कंपनी के द्वारा बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार ई टी पी प्रोसेस के द्वारा दुषित जल को रिसायकल कर पुनः उपयोग करना बताया गया है, इसके बावजूद अग्रवाल कंपनी के अधिकारीयो के द्वारा लगातार गड्डो में पानी छोड़ा जा रहा है । जिससे प्रकृति तो प्रदुषीत हो ही रही है साथ ही यहाँ के रहवासियो को भी कई तरह की परेशानियों से लड़ना पड़ रहा है ।

No comments:

Post a Comment