Pages

click new

Tuesday, August 21, 2018

ENG v IND: 103 रनों की पारी में कोहली ने बना डाले ये 3 विश्व कीर्तिमान

विराट का स्थान के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी में कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक पूरा कर लिया है। रन मशीन कोहली का मौजूदा टेस्ट सीरीज में यह दूसरा शतक है, इससे पहले पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने 149 रनों की पारी खेली थी। अपने 23वें टेस्ट शतक में कोहली ने कुल 103 रन बनाये जिसमें 10 चौके उन्होंने लगाए और इस पारी में कोहली ने 197 गेंदों का सामना किया।
पहली पारी में 97 रनों की पारी खेल महज 3 रनों से शतक बनाने से चूकने वाले कोहली ने दूसरी पारी में तीसरे दिन चायकाल के बाद शानदार शतक जड़ने के साथ ही 3 विश्व कीर्तिमान अपने नाम किये। चलिए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. सीरीज में पूरे किए 400 रन

इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर 400 से ज्यादा रन टेस्ट सीरीज में एक भारतीय कप्तान के रूप में मोहम्मद अजरुद्दीन (426 रन) के बाद बनाने वाले दूसरे कप्तान बने विराट कोहली। कोहली अब तक सीरीज के तीन टेस्ट मैच की 6 पारियों में सर्वाधिक 440 रन बना चुके हैं।

2. साल 2018 में सबसे ज्यादा रन



Third party image reference
इस साल वे टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेले 06 मैचों की 12 पारी में 726 रन बना चुके हैं, जिनमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने यह रन करीब 64.00 की औसत से बनाये हैं, उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 153 रन हैं।

3. इंग्लैंड दौरे पर 700 रनों का आंकड़ा किया पार

विराट इंग्लैंड दौरे पर अब तक वनडे सीरीज में 191 रन, टी-20 सीरीज में 110 रन और अब टेस्ट सीरीज में शुरुआती तीन टेस्ट की 6 पारियों में अब तक 440 रन बना चुके हैं। इस तरह वे इंग्लैंड दौरे पर अब तक रनों की संख्या 700 से अधिक पहुंचा चुके हैं। विराट ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर सबसे ज्यादा 871 रन बनाए थे।

No comments:

Post a Comment