Pages

click new

Saturday, September 1, 2018

हरदा : 15 नए पंजीयन केन्द्रों की स्वीकृति

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ सिराली, जिला हरदा // शेख अफरोज  : 76101 80313
हरदा | कलेक्टर श्री एस विश्वनाथन ने पूर्व में निर्धारित 30 पंजीयन केन्द्रों के साथ ही 15 नए पंजीयन केन्द्रों की स्वीकृति प्रदान करने संबंधी आदेश दिए हैं। एएफओ श्री कोठारे ने बताया कि नए शामिल केन्द्र है।
बालागॉव सह. समिति बालागॉव,गहाल सह. समिति गहाल, पलासनेर सह. समिति पलासनेर, धनगॉव सह. समिति धनगॉव, नांदरा सह. समिति नांदरा, बाजनिया सह. समिति बाजनिया, गोंदागॉवखुर्द सह. समिति गोंदागॉवखुर्द, रूंदलाय सह. समिति रूंदलाय, सोनतलाई सह. समिति सोनतलाई, राजाबरारी सह. समिति राजाबरारी, आलमपुर सह. समिति आलमपुर, चौकड़ी सह. समिति चौकड़ी, बारंगा सह. समिति बारंगा, बैड़ियाकलॉ सह. समिति बैड़ियाकलॉ, टेमलवाड़ी सह. समिति टेमलवाड़ी।
निर्धारित 45 पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त कृषि उपज मंडी समिति हरदा, टिमरनी, खिरकिया, सिराली एवं रहटगॉव में 1-1 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये है। मंडी में स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर कम्प्यूटर, प्रिंटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं स्थान संबंधित मंडी समिति उपलब्ध करायेगी। कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने निर्देश दिए हैं कि समस्त पंजीयन केन्द्र दिनांक 20.09.2018 तक कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देषानुसार पंजीयन कार्य संपन्न करावेंगे।

No comments:

Post a Comment