Pages

click new

Saturday, September 29, 2018

भारत ओमान रिफाइनरी : जहरीला पानी पीने से 200 बकरियों की मौत


भारत ओमान रिफाइनरी : जहरीला पानी पीने से 200 बकरियों की मौत

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी  : 9993159460
  • भारत ओमान रिफाइनरी से निकल रहा है प्रदूषित पानी
  • ग्रामीणो ने एसडीम को सौंपा ज्ञापन
भारत ओमान रिफाइनरी में शट डाउन के चलते निकल रहे प्रदूषित पानी को पीने से आगासोद चक बंजारों की बस्ती में 200 बकरियों की मौत हो गई जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम डीपी दुवैदी से  की है
दरअसल में भारत ओमान रिफाइनरी मे शट डाउन चल रहा है जिसकी वजह से रिफाइनरी से काफी मात्रा में प्रदूषित पानी वह रहा है और रिफाइनरी की बाउंड्री से लगा  गांव आगासोद चक जो बंजारों की बस्ती के नाम से जाना जाता है  गांव के बंजारे अपने परिवार का पालन पोषण बकरियां पाल कर करते हैं लेकिन रिफाइनरी से निकल रहे जहरीले पानी को पीने से करीब 3 दिन में 200 से ज्यादा बकरियां मर चुकी हैं .
जिसकी वजह से गांव के बंजारों के परिवार को भूखे मरने का खतरा मंडराने लगा है भूखे मरने के खतरे के चलते एक दर्जन बंजारों के परिवारों ने किसान नेता इंदर सिंह के नेतृत्व में तहसील के बाहर प्रदर्शन किया और रिफाइनरी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद रिफाइनरी प्रबंधन के खिलाफ एसडीएम डीपी दुबेदी को ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञापन में कहा गया है कि रिफाइनरी के दूषित पानी को पीने से जो 200 बकरियों की मौत हुई है उसकी छतिपूर्ति रिफायनरी प्रबंधन से कराई जाए हालांकि एसडीएम डीपी द्विवेदी ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया है की मरी हुई बकरियों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी

No comments:

Post a Comment