Pages

click new

Sunday, September 9, 2018

क्या 2019 के चुनाव मे बीजेपी को एससी/एसटी एक्ट से पड़ सकता है असर

बीजेपी को एससी/एसटी के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मोदी सरकार द्वारा एससी/एसटी एक्ट मे संशोधन कर उसे मूल रूप में बहाल किया गया। लेकिन इस एक्ट के बहाल होते ही सवर्ण समुदायों में इसका विरोध होना लगा। परिणामस्वरूप सवर्ण समुदायों ने इस एक्ट के विरोध में भारत बंद का भी आह्वान किया।
क्या 2019 के चुनाव मे बीजेपी को एससी/एसटी एक्ट से पड़ सकता है इसका असर ? बीजेपी के अधिकतर नेता इस एक्ट में बदलाव चाहते हैं। बीजेपी के बड़े खेमे में एससी /एसटी एक्ट में विरोध होना भी शुरू हुआ है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट इसमें कोई बदलाव नहीं करना चाहती है।
सवर्णों के विरोध से बीजेपी के साथ साथ विपक्षी पार्टियों को भी इसका भय लगने लगा है। 2019 मे चुनाव के मद्देनजर बीजेपी को भय जरूर है। क्योंकि उनकी पार्टी की वोट बैंक सवर्ण समुदाय से ही है। ऐसे में 2019 मे इसका असर मोदी सरकार पर पड़ सकता है लेकिन मोदी सरकार की नारा 'सबका साथ सबका विकास' लेकर चल रही है। जिससे वह दूसरे समुदाय से वोट हासिल कर सकती है।
क्या 2019 मे बीजेपी को सवर्ण समुदाय से झटका लग सकता है ? कमेंट बॉक्स पर अपनी राय दे सकते हैं।

No comments:

Post a Comment