TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी : 9993159460
खुरई . दो सितंबर को ११वी की कॉमर्स की छात्रा ने फांसी लगा ली थी जिसकी इलाज के दौरान सागर जिला अस्पताल मे तीन तारीख को मौत होगई थी लेकिन छात्रा के परिजनो ने सोतेली मां पर हत्या के गंभीर लगाते हुये बीना पुलिस पर जांच मे लापरवाही का आरोप लगाया है
दरअसल में वैसे तो बच्चो की आत्म हत्याओ के मामले बड़ रहे है अगर मनोवैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो आत्महत्या का कारण जिंदगी में निराशा या असंतोष का भाव पाया जाता है और कई बार छात्र-छात्राएं परिजनों की उम्मीद पर खरा ना उतरने के चलते ये यह कदम उठा लिया करते हैं लेकिन बीना में 11वीं की कॉमर्स की छात्रा बुलबुल बजाज की तीन तारीख को फांसी से गई जान ने बीना पुलिस को घेरे मे ले लिया है।
जहां पर परिजनों के द्वारा बुलबुल की सौतेली मां छाया बजाज पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है जिसकी जुल्म की कहानी छात्रा के पड़ोसियों के साथ साथ स्कूल की छात्राएं और शिक्षक भी सुना रहे हैं पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि आए दिन छात्रा से सौतेली मां के द्वारा मारपीट की जाती थी और घर का पूरा काम सिर्फ बुलबुल बजाज को ही करना पड़ता था गंदे गंदे तानों के साथ साथ उसे बेरहमी से पीटा जाता था।क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को छात्रा बुलबुल सौतेली मां की हर एक जुल्म की कहानी बताया करती थी।
छात्राओं का कहना है कि स्कूल में बुलबुल बिना टिफिन के आया करती थी जिसे सौतेली मां के द्वारा खाना तक नहीं दिया जाता था छात्रा बुलबुल को इस कदर प्रताड़ित किया गया था कि 2 बार उसने हाथों की नसों को काटकर आत्म हत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि परिजनो का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही पूर्ण जांच के चलते मामले के 12 दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है जबकिजिस दुपट्टे से छात्रा ने फांसी लगाई थी वह दुपट्टा भी सोतेली मां के पास है जिसे पुलिस ने जब तक नहीं किया
No comments:
Post a Comment