Pages

click new

Tuesday, September 18, 2018

3 लुटेरे पुलिस गिरफ्त में, छीना हुआ मंगलसूत्र को पैंण्डिल, 6 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त

Image may contain: 7 people, people sitting


TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770

जबलपुर. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा  जबलपुर  शहर मे आये दिन मोटर साईकिल सवार युवकों के  द्वारा घटित की जा रही लूट की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पूर्व मे पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं गुजर बसर की जांच हेतु आदेशित किया गया, साथ ही क्राईम ब्रांच की टीम को आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु लगाया गया ।

आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश त्रिपाठी, तथा   अति.पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन के नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल की टीम को लगाया गया।  दिनॉक 17-9-18 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मदन महल रेल्वे स्टेशन के पास याम्हा कम्पनी की एफजेड 5 मोटर सायकिल लिये हुये 3 लडके खडे है जो महंगे कम्पनियो के मोबाईल बहुत की कम कीमत में बेचने की बात कर रहे है।

सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुये घेराबंदी कर क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल पुलिस के द्वारा पकडा गया, तीनों ने पूछताछ पर अपने नाम अंकित सेन, शैलेन्द्र ठाकुर एवं जय कुमार अहिरवार बताये , जो तलाशी लेने पर अपने पास 2 मोबाईल रखे हुये मिले, जिनके सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिये,  जिन्हें थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो माह जून मे शुभ मोटर्स के पास  पति के साथ जा रही एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनना स्वीकार किया जिसकी रिपोर्ट थाना मदनमहल मे दिनॉक 6-6-18 को श्रीमति प्रियंका अग्रवाल निवासी कालीमठ के द्वारा थाना मदनमहल मे दर्ज करायी  गयी थी जिस पर अपराध क्रमांक 240/18 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

इस प्रकार पकडे गये आरोपियो से अभी तक विभिन्न कम्पनियों के 6 मोबाईल, एवं मंगलसूत्र  का 1 पैंण्डिल तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल याम्हा एफजेड 5 कुल कीमती लगभग डेढ लाख रूपये का मशरूका जप्त किया गया है।  घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल अंकित सेन की होना पायी गयी है।  उल्लेखनीय है कि पकडे गये तीनों आरोपी स्मैक का नशा करते है साथ ही जुआ खेलने के आदी है। जुआ खेलने एवं नशे के शोक की पूर्ति के लिये लूट की घटना करते थे। पूर्व मे अंकित सेन सिलेण्डर चोरी में, शैलेन्द्र 25 आर्म्स एक्ट मे तथा जय कुमार अहिरवार जुए मे पकडा जा चका है।

👉 महत्वपूर्ण भूमिका-  आरोपियों की गिरफ्तारी कर मशरूका बरामदगी में थाना प्रभारी मदनमहल श्रीमति प्रीति तिवारी, क्राईम ब्रांच के प्रआर. धनजय सिहं, विजय शुक्ला, आरक्षक .आनंद तिवारी  वीरबल, ब्रम्हप्रकाश, मोहित, राहुल, एवं थाना मदनमहल के उप.निरी. संजय धुर्वे, सी.एल.पटेल, सहा.उप.निरी. राजेन्द्र शुक्ला, आरक्षक नीरज कौरव, राजेश अग्निहोत्री, सत्यप्रकाश पटेल, सत्येन्द्र कुशवाहा ,निर्मल राय व पारसनाथ पाठक की सराहनीय भूमिका रही।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

👉 थाना मदनमहल - अपराध क्रमांक 240/18 धारा 392, भा.द.वि.
   इस्तगासा क्रमांक 06/18 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि.

गिरफ्तार आरोपी -

1-  अंकित सेन पिता स्व. नरेन्द्र सेन उम्र 20 वर्ष निवासी पंजाब बैंक कालोनी दमोहनाका कोतवाली

2- शैलेन्द्र ठाकुर पिता श्याम सिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पास चेरीताल कोतवाली

3- जय कुमार अहिरवार पिता कालीचरण उम्र 22 वर्ष निवासी खिन्नी मोहल्ला दमोहनाका कोतवाली

जप्त मशरूका

मंगलसूत्र का सोने का 1 लाकेट,  6 मोबाईल सैमसंग, इंटैक्स, एमआई, नोकिया, कम्पनी के, तथा  घटना में प्रयुक्त याम्हा कम्पनी की एफ.जेड-5 मोटर सायकिल, कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया हैं

No comments:

Post a Comment