Pages

click new

Thursday, September 6, 2018

दिव्य किसान सेवा रथ का 6 सितंबर को साईं खेड़ा आगमन...



TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा. (TOC NEWS) किसानों को पारंपरिक शाश्वत यौगिक खेती के तरीके व्यवसन मुक्ति के उपाय ग्रामीण युवाओं को खेती के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य जिले में 6 सितंबर से 12 सितंबर तक जब किसान सेवा रथ के साथ कृषि विशेषज्ञ भ्रमण पर आ रहे हैं। 
यह कार्यक्रम ईश्वरीय विश्वविद्यालय के किसान सशक्तिकरण अभियान के तहत किया जा रहा है इसी के अंतर्गत 6 दिसंबर गुरुवार को दिव्य किसान सेवा रथ का साईखेड़ा सुबह 9:00 बजे आगमन हो रहा है जिसमें बाहर से आए हुए भाई बहनों के द्वारा किसान रथ निकाला जाएगा जो एवं ब्लॉक ऑफिस से एक किसान रैली निकाली जाएगी जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई दादाजी दरबार से मेन रोड आती हुई केशवानंद नगर के अग्रवाल भवन में  संपन्न होगी जहां पर एक किसान सशक्तिकरण का कार्यक्रम भी आयोजित है.
जिसमें जिले के अलावा माउंट आबू राजस्थान से भी  विश्वविद्यालय से भैया बहिन पधार रहे हैं अत़ है ईश्वरीय विश्वविद्यालय  की ओर से समस्त क्षेत्रीय किसान एवं नागरिकों को आमंत्रित किया जाता है कि गुरुवार 6 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे से 5:00 बजे तक होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमामय बनाएं।

No comments:

Post a Comment