Pages

click new

Saturday, September 1, 2018

ओम श्री पेट्रोलियम वाहन चालकों को बना मुसीबत, डीजल की जगह निकला दो वाहनो मे 84 लीटर पानी, इंजन बंद

Image may contain: 2 people
ओम श्री पेट्रोलियम वाहन चालकों को बना मुसीबत, डीजल की जगह निकला दो वाहनो मे 84 लीटर पानी, इंजन बंद
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी  : 9993159460

ओम श्री पेटोलियम की नाजले से निकल रहा पानी

जरूवाखेडा-: सागर बीना रोड पर ओम श्री पेट्रोलियम  पर डीजल डलवाना वाहन चालकों को महंगा पडा पेट्रोल पंप पर काफी मात्रा में डीजल नाजलो से पानी निकल रहा है और पंप कर्मचारियों ने वाहनों में डीजल डालना शुरू कर दिया जैसे ही पंप वालो को पानी निकलने की जानकारी लगी तो आनन फानन मे टेंक की तरह वाहनो की ओट मे डीजल टेंकर से पानी निकलने शुरू कर दीया

जब मौके पर एक संवाददाता ने जायजा लिया तो कवरेज करने पर भडकने लगे और कैमरे पर हाथ लगा गुठागिर्दी करने लगे मामला सागर तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक MP 09 HG 4144 के चालक अखलाख हुसेन ने बताया की हमने सुबह 07:00 के बजे लगभग ओम श्री पेटोलियम जरूवाखेडा से 80 लीटर डीजल भरवाया, लेकिन कुछ ही दूरी चलने के बाद ट्रक झटके लेने लगा जिसके बाद पंप मारकर कई बार चालू किया और चालू नहीं होने पर पंप में से डीजल निकाला तो उसमें से पानी निकलने लगा जिसके बाद ट्रक चालक ने डीजल टैंक मे से कई बाल्टी पानी निकाला
जिसके बाद ट्रक चालाक पेट्रोल पंप पहुंचा और पेट्रोल पंप बाले से इस संबंध में बात की तो उसने कहा की कोर्ट कचहरी के चक्कर मैं पढ़ना है तो पढ़ो, नहीं तो पैसे ले जाओ और  ट्रक ड्राइवर को पैसा वापस कर दिए गए लेकिन ट्रक ड्राइवर ने इंजन में हुऐ नुकसान की बात कही तो उसने बोला इस से हमारा कोई लेना देना नहीं है जिसके बाद सुबह में 07:00 बजे से चालाक परेशान होता रहा है और ग्राम के ही चैपियन चलाने वाले व्रजभूषण ने बताया हम रोज की तरह अपने धन्धे पर निकले थे
की  सुबह चैम्पियन क्रमांक MP15LA3437 मे श्री ओम पेट्रोलियम से चार लीटर डीजल भरवाया लेकिन चैम्पियन पंप से कुछ ही दूरी पर बंद हो गया जिससे चेक करने के बाद डीजल की जगह पानी निकला जिसके बाद पेेट्रोल पंप पर बात की तो वहा से बाद मे आने का कह कर भगा दिया इस तरह की पेट्रोल पंप वालो की लाफरवाही से वाहन चालको काफी परेशान होना पडा और वाहन मे हुऐ नुकसान को  झेलना पडा

No comments:

Post a Comment