Pages

click new

Monday, September 17, 2018

सागर : आवारा बाघ के आतंक से कई ग्रामो में कर्फ्यू के हालात दहशत में ग्रामीण, घरो में कैद ग्रामीण

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी  : 9993159460
बीना. करीब दो माह से नोरादेही अभ्यारण्य सीमा में घुस आए आवारा बाघ की दहशत से मुहली रेंज के कई ग्रामो मै कर्फ्यू के हालात है। शेर के भय से लोग घरो से निकलने में डर रहे है। आवारा शेर के द्वारा पालतू पशुओ का शिकार भी किया जा रहा है और नोरादेही अभ्यारण में तैनात वन अमला जानकारियां होने के वाद भी हाथ पर हाथ धरे खामोश बैठा है।शेर की दहशत से लगभग दो दर्जन ग्रामीण दहशत के साए में है।
विगत कुछ दिनों से एक भगौड़ा शेर ने मुहली रेंज मै डेरा डाल रखा है।बिन बुलाए मेहमान शेर की आवक से हिनोती, आंखीखेड़ा, मुहली, पटना, खपराखेड़ा, सरखेड़ा, खापा, खंगोरिया, तिन्दनी, वादीपुरा, सर्रा सहित नोरादेही अभ्यारण्य क्षेत्र के कई ग्रामो में दहशत का माहौल है। आदमखोर शेर ने विगत दिनों आंखीखेड़ा ग्राम में तालाब के पास नारायण वासुदेव के भैसे का शिकार किया है।

ग्रामीणों के द्वारा शेर को खदेड़ कर भगाया गया। इस घटना के वाद से आंखीखेड़ा ग्राम में दहशत का माहौल है,शेर के भय के कारण लोग घरो से बाहर निकलने मै डर रहे है। गाँव के किसान खेतो पर काम करने समूह में जाने मजबूर है। आंखीखेड़ा गाँव के मिडिल और हाई स्कूल के बच्चे पढ़ने के लिए आठ किमी. दूर घने जंगल से होते हुए मुहली गाँव जाते है शेर के ख़ौफ़ के कारण बच्चे स्कूल जाने से डर रहे है। अभ्यारण के बीच बसे आँखीखेड़ा गाँव के लोगों की दुनिया शेर के ख़ौफ़ के कारण गाँव तक ही सिमट कर रह गई है।
किसी दूसरे जंगल से भागकर आए शेर के गले में रेडियो कालर नहीं होने से वन अमले को निगरानी करने में परेशानी हो रही है। आवारा शेर के कारण जहाँ एक ओर ग्रामीणों का जीवन खतरे में है वही वन विभाग का मैदानी अमल भी सुरक्षित नहीं है। खुले आम जंगल में विचरण कर रहा बाघ का जीवन भी खतरे में माना जा रहा है।शिकारी कभी भी घात लगाकर शेर का शिकार कर सकते है।ऐसे में वन विभाग के द्वारा कारगर उपाय नहीं किया जाना संदिग्ध है वन विभाग के द्वारा 2 माह का लंबा समय बीत जाने के वाद भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए है।
शेर के मामले मै स्थानीय अधिकारी अधिकृत तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे है।अनोपचारिक तौर पर बताया जा रहा है की शेर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और  पल पल की जानकारी  बरिष्ट अधिकारियो को भेजी जा रही है जिन लोगो के पालतू पशुओ को हानि पहुँच रही है उन्हें नियमानुसार मुआबजे की कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment