Pages

click new

Thursday, September 6, 2018

गाडरवारा : शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान

GADARWARA SAMMAN ANI NEWS INDIA
गाडरवारा : शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा. ग्राम बसुरिया के हाईस्कुल में क्रांति बिचार मंच  के माध्यम से मनाया गया शिक्षक दिवस कार्यकृम का शुभारंभ माँ  सरस्वती जी क़े चित्र दीप प्रज्वलित कर डां. सर्वपल्ली राद्याकृष्णनन जी के चित्र पर पुष्पमाल्य अर्पण किया गया कार्यकृम मे बसुरिया के समस्त स्कूलों से पधारे शिक्षकों मुख्यअतिथियों व क्रांति विचार मंच द्वारा तिलक पुष्पा माला एवं सुंदरकांड से सम्मानित किया गया।

शा. स्कूल बसुरिया स्कूल से दसवी कक्षा में अंशिका वर्मा,आस्था तिवारी उनका भी सम्मान किया गया, व सभी पधारे अतिथि बंधुओं का स्वगत रामेश्वर वर्मा ने तिलक लगाकर किया कार्यकृम में मुख्य अतिथी  जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह जी पटैल  अध्यक्षता रामसिंह जी नगपुरिया ने की  कार्यकृम का कुशल मंच संचालन डा. दर्शन सिंह जी पटैल ने किया शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर संम्बोधित करते हुए भाजापा मंडलअध्यक्ष जयप्रकाश जी बर्मा ने ड़ा सर्वपल्ली जी राधाकृष्णनन जीके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला  वही  सांसद प्रतिनिधि  श्री राजीव जी राय ने अपने व्यकत्व मे शिक्षको(गुरू) के उल्लेख में वताया की संतो ने भी गुरु को भगवान से ऊपर का दर्जा दिया

शिक्षको  ने हमेशा अपने  ज्ञान औरअनुभव केआधार पर शिक्षित समाज का निर्माण किया कार्यकृम के समापन के संम्बोधन मैं जिला पंचायत सदस्य गौतम जी पटैल ने कहां की शिक्षको ने अपने ज्ञान के भंडार से  समाज व देश की बोद्धिक चेतना के विकास में अपना योगदान दिया, ग्राम पंचयात बसुरिया के सरपंच महोदया श्रीमति रामवती उइके ने अपने संक्षिपत उद्धबोधन में गुरुजनों को ईश्वर का स्वरुप बताया और कहा कि गुरु अपने शिष्यों को सत्य का मार्गदर्शन देते है,

स्कुल शिक्षिका चित्रा पांड़े ने  शिक्षा को और बेहतर बनाने के प्रयास को लेकर बात रखी वहीं क्रार्यकृम में उपस्थित आतिथि भाजापा मंडल महामंत्री नरेन्द्रपटैल ,रामदास पटेल गाडरबारा से सतीश पटैल  सालीचौका से भाजापा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनारायण बडकुर राजीव राय पूर्व जनपद सदस्य रामदयाल पटैल शिवकुमार चौकसे लक्ष्मण बर्मा बसुरिया ग्राम के समाजसेवी  गोतम सिंह सिलोकिया रमेश नगपुरिया ,हाकमसिह  कुथरया, आजाद सिंह कुथरया, रामकुमार नगपुरिया, बिजय कुशबाहा हेमराज, ढिकवार, क्रांति बिचार मंच के युवा सदस्यों  में ग्राम युवासमाजसेवी रामेश्वर वर्मा, देवेश सिलोकिया,राजेंद्र परिहार मोहित  राय, नरेन्द्र शुभम, बजरंग दल सह संयोजक मंयक लोधी वर्मा, मुनई नगपुरिया ,सुरेन्द्र बर्मा ( टाईगर)

अजय कुशबाहा सुरेन्द्र लोधी शिवम् गुप्ता  आशीष राय हरिओम लोधी, अनिल लोधी सतीश ढिकवार मुकेश कुतरहा,लक्ष्मीकांत  तिवारी, एवंअनेक युबाओ नेअपने सहयोग कार्यकृम को सफलता की ओरअग्रसर किया कार्यकृम के अंत में क्रांति विचार मंच के संयोजक लखन सिंह बघेले ने सभी बंधुओं का अभार व्यक्त किया। सभीें अतिथियों की गरिमा मय उपस्थिति का आभार व्यक्त करते  हुए कहा की शिक्षको की कड़ी मेहनत से ही एक छात्र अपनी सफलता  हासिल करता है तव जाकर एक अच्छाव्यक्तित्व बन पाता है और राष्ट्र को अपना श्रेष्ठ योगदान देने की काबिलियत रखता है  

No comments:

Post a Comment