Pages

click new

Sunday, September 16, 2018

गाडरवारा : सडूमर ग्राम पंचायत की सरपंच मोना कोरव ने स्कूल को दिया फर्नीचर, बच्चों ने दिया सरपंच को धन्यवाद

गाडरवारा शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए इमेज परिणाम
गाडरवारा : सडूमर ग्राम पंचायत की सरपंच मोना कोरव ने स्कूल को दिया फर्नीचर, बच्चों ने दिया सरपंच को धन्यवाद
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा / गाडरवारा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सडूमर की  मोना कोरव ने अपने ग्राम के ग्वालियर टोला स्कूल को फर्नीचर प्रदान किया फर्नीचर प्रदान करने के लिए स्कूल के बच्चों ने मोना कोरव को धन्यवाद दिया मोना कोरव नरसिंहपुर जिले की सबसे कम उम्र की शिक्षित महिला सरपंच है उन्होंने ग्राम सडूमर में ऐसे अनेक कार्य अपने कार्यकाल में किए हैं  
जिससे उनकी छवि विकास करने वाली महिला के रूप में नरसिंहपुर जिले में उभरकर सामने आई है अगर ऐसे ही कार्य हर ग्राम पंचायत के सरपंच करें तो हर ग्राम की तस्वीर बदल सकती है जब इस संबंध में मोना कोरव से बात की तो उन्होंने कहा कि इस स्कूल के बच्चे अपने घर से बिछाने के लिए पट्टी खुद लेकर आते थे उन्हें देखकर मुझे लगा की इन बच्चों को बैठने की व्यवस्था की जाए
उसी के तहत मैंने इस स्कूल को फर्नीचर प्रदान किया सरपंच ने कहा कि इस प्राइमरी स्कूल की पढ़ाई भी बहुत अच्छी है इस स्कूल के टीचर बच्चों को पढ़ाने में अच्छी मेहनत कर रहे हैं मैं इन शिक्षकों को धन्यवाद देती हूं

No comments:

Post a Comment