Pages

click new

Sunday, September 30, 2018

पुष्पराजगढ़ के कई स्कूलों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था एकदम रद्दी शिक्षा विभाग मौन

पुष्पराजगढ़ के कई स्कूलों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था एकदम रद्दी शिक्षा विभाग मौन

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
बृजेन्द्र सोनवानी // 9584621252

पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के PS व MS विद्यालयों में बन रही मध्यान्ह भोजन में जबरदस्त हेराफेरी नैनिहालो को भी सही भोजन मिलना मुशक्कत हो गया है

पुष्पराजगढ़. जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के संकुलों के अंतर्गत आने वाले ऐसे कई स्कूल हैं जहाँ मध्यानभोजन की जबरदस्त हेराफेरी किया जा रहा है पुष्पराजगढ़ तहशील में कई समूहों के माध्यम से मध्यानभोजन संचालित किया जाता है लेकिन बनाने मे हेरफेर करने में कसर नही छोड़ती इन समूहों के अध्यक्ष व सचिव के द्वारा मनमानी ढंग से खाना बनवाया जाता है सांथ ही आंगन वाड़ी, प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के भोजन को एक साथ ही बनवाया जाता है 

इस प्रकार की रवैया से नैनिहोलो का जीवन यापन किस तरह प्रभावित होगा या फिर शारीरिक,मानशिक व आर्थिक विकास का संचार कहा से हो पायेगा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में सभी विभाग के कर्मचारियां उपलब्ध हैं लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नहीं करते इससे साफ अंदाज लगा सकते है कि निम्न अधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों तक की आंखों में पट्टी बंधी हुई है, जो कि नैनिहोलो की तरह ध्यान नही दिया जा रहा है अधिकांश स्कुलो में आगनवाड़ी, पीएस,एमएस, विद्यालय की भोजन एक सांथ बनाया जाता है, जिसमें प्रतिदिन एक ही प्रकार के दाल सब्जी बनाई जाती है 

यहां तत्कालीन उपलब्ध सामग्री नही दी जाती है, जिनमें से मीनू के हिसाब से भोजन नही बना रहे है इन आला अधिकारियों की लापरवाही की वजह से नैनिहोलो बच्चों को भुगतना पड़ रहा है आंगनवाड़ी वाले छोटे छोटे बच्चों के स्वास्थ के बारे मे बिल्कुल भी अधिकारी का ध्यान आकर्षित नही है और न ही विचारो में व्यक्त किया जाता है, जब्कि मध्यानभोजन के लिए अलग अलग  सामग्री उपलब्ध कराया जाता है इसके लिये लाखों रु खर्च किया जाता है परंतु बच्चों तक सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं कराया जाता पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मध्यानभोजन को लेकर सारी व्यवस्था चरमराई हुई है 

इनमे से कुछ स्कुलो के नाम मिडिल स्कूल गिरारी,ps पटना,ps,ms,और आंगनवाड़ी कछराटोला, में एक सांथ,ps और आंगनवाड़ी कोड़ार में एक सांथ,पीएस,एम एस,और आंगनवाड़ी,गढ़ीदादर,एम एस बाधार,हर्षवाह,पीएस,एम करोंदा टोला,जैसे गिरारी खुर्द,बेल डोंगरी,खुजुर वार, ऐसे कई स्कूलों में मीनू के हिसाब से नही बनाया जाता है यदि माना जाय तो पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के सभी स्कुलो में मध्यानभोजन में अनिमियता किया जाता है किसी स्कुलो में बनाया भी नही जाता है

शहायक आयुक्त अनूपपुर
डी. एस. राव
*अभी तक तो हमारे संज्ञान में नही था,यदि इस प्रकार के स्थिति पाया जाता है तो कार्यवाही किया जाएगा*
BRCC पुष्पराजगढ़

एच.पी.तिवारी
*हमारे पास ऐसे कोई शिकायत नही आई है अगर ऐसा शिकायत आता है तो हमारे द्वारा समूह के अध्यक्ष,व सचिव के ऊपर कार्यवाही किया जाएगा*

No comments:

Post a Comment