Pages

click new

Friday, September 28, 2018

राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित


TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ सिराली, जिला हरदा // शेख अफरोज  : 76101 80313
हरदा | आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में समस्त राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेशकुमार सिंह भी मौजूद थे।
बैठक में उपस्थित समस्त राजस्व अधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को आयोग द्वारा जारी अति संवेदनशीलता मानचित्र मेनुअल दिये गये निर्देशों से अवगत कराया गया। जिसके अंतर्गत धमकी या भय उत्पन्न करने वाले अति संवेदनशील मतदाताओं/मतदाता वर्गो, ग्राम, क्षेत्र की पहचान कर लिये गये व्यक्तियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओव्हर की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में रिटर्निंग आफिसर को प्रस्तुत करेंगे। रिटर्निंग आफिसर अतिसंवेदनशीलता का सारांश और अतिसंवेदनशीलता उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करावेंगे। बैठक में निर्देशित किया गया कि समस्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियाँ 05 अक्टूबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में निर्देशित किया गया कि सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एक विश्वास पर्ची सभी वल्नरेवल मतदाताओं को प्रदान करेंगे। पर्ची पर सभी अधिकारियों के नाम एवं नम्बर अंकित होंगे। जिससे वल्नरेवल मतदाता के मन में विश्वास पैदा होगा। समस्त थाना प्रभारी/आरटीओ/आबकारी/राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी। तत्काल आम्र्स जमा करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाना होगी।
अवैध शराब की बिक्री पर छापामार कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रकरण बनाये जाने के निर्देश दिये गये। वाहनों की जाँच की जाकर अवैध रूप से नगद राशि लाने ले जाने की भी जाँच जिले की सीमा पर स्थित चेक पोस्टों पर तत्काल प्रारम्भ कर दी जावे। रात्री गस्त तत्काल प्रारम्भ करते हुए प्रत्येक वाहनों की चेकिंग प्रारम्भ की जावे। रात्रि 10 बजे उपरान्त लाउड स्पीकर एवं डीजे को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेशकुमार सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एल. कोचले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी टिमरनी/हरदा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिरकिया, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment