Pages

click new

Wednesday, September 19, 2018

बीना विधानसभा के ग्राम पंचायत भरछा सरपंच, सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप

Image may contain: 7 people, people standing and outdoor
बीना विधानसभा के ग्राम पंचायत भरछा सरपंच, सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप


TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी  : 9993159460

  • ग्राम पंचायत वार्ड नं.2 के पंच भगवान सिंह ने जिला पंचायत मैं की थी शिकायत।
  • B.D.O की टीम ने किया दौरा, घर,घर जाँच के दौरान सरपंच, सचिव की खुली पोल।


बीना . ग्राम पंचायत भरछा मे भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर शौचालय के मांगे जा रहे 10,10, हजार रूपये। पशु चिकित्सा निर्माण की राशि निकाल कर सरपंच,सचिव हजम कर गये अभी तक पशु चिकित्सा का निर्माण नहीं हुआ केवल गड्ढे मे सरिया के पिलर खडे दीखाई दिये।

ग्राम पंचायत भरछा मे सरपंच श्रीमती मंजूलता पति देवेन्द्र राजपूत एवं सचिव चित्तर सिंह ने भ्रष्टाचार की हदें पार करदी हल्के राय निवासी भरछा की कुटीर सन् 2017 की लिस्ट मे आ गई थी हल्के राय से सरपंच पति द्वारा 10 हजार की रिशपत मांगी गई थी हल्के राय गरीब होने से 10 हजार रुपये नहीं जुटा पाया इसलिए सरपंच पति एवं सचिव ने लगभग 5 लोगों की कुटीर निरस्त करदी जिसकी शिकायत SDM खुरई को लिखित की गई थी फिर भी कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई।

भागीरथ चढार निवासी भरछा से मुख्यमंत्री आवास के लिये 10 हजार रूपये लिये गये थे लेकिन घटिया निर्माण के चलते जगह, जगह पानी चुभ रहा है एवं एक वर्ष पूर्व सीसी रोड का निर्माण किया गया था जिसकी लागत 7 लाख 86 हजार से सीसीरोड बनाया गया था जो पूरी तरह उखाड़ गया है इतना ही नहीं सरपंच पति ने कुटीर अभिभावकों से 15,15 हजार रुपये चौखट गेट के लिये अभिभावकों से निकलवा लिये थे लेकिन सरपंच पति एवं सचिव ने चद्दर के बैरल काट,काट,कर गेट चौखट लगवा दिये।

पंचायत पंच भगवान सिंह ने शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित की थी आज bdo शंकर लाल कुरैले एवं सव इंजीनियर भूपेन्द्रसिंह, सव इंजीनियर जयंती राजपूत एवं B.P.झां ने करीब 4 घंटे प्रत्येक शिकायत कर्ता के घर,घर,जाकर विवेचना की औऱ कई लोगों से शिकायत वापिस लेने को कहा इतने मे जैसे ही मीडिया की टीम पहुचि तो कई शिकायत कर्तायों ने कैमरे के सामने आपबीती सुनाई??

मीडिया ने अधिकारियों से भ्रष्टाचार के बारे मे जानकारी मांगी तो bdo शंकर लाल कुरैले ने स्पष्ट मना कर दिया औऱ कहा मे कोई जानकारी नहीं दूंगा जो भी कार्यवाही होगी जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दूंगा।वही दूसरी ओर सरपंच पति अपने आपको निर्दोष बता रहे है।


No comments:

Post a Comment