Pages

click new

Sunday, September 16, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना मैं एक किस्त प्राप्त दूसरी किस्त में अपात्र

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 9589576205
कटनी ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतअंतर्वेद गनयारी मैं रहने वाले सौ परसेंट विकलांग सुरेश कुमार लोधी उम्र 29 वर्ष पिता शंकर लाल लोधी द्वारा अपनी व्यथा बतलाते हुए कहां की सन 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान प्राप्त हुआ एवं पहली किस्त 40000 हजार रुपये राशी प्राप्त हुई थी। शासन के नियमानुसार न्यू प्लेंथ का कार्य करवाया गया और दूसरी किस्त के लिए ग्राम पंचायत से  जनपद पंचायत के चक्कर काटते हुए भटकता रहा लेकिन दूसरी किस्त आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुई।

आखिर मामला क्या है

नहीं हुआ है विवाह क्योंकि है विकलांग

सौ परसेंट विकलांग सुरेश कुमार लोधी ने हताश परेशान होकर ढीमरखेड़ा जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास दिनांक 18-8-2017 को एक लिखित आवेदन शिकायत की गई जिसमें उच्चाधिकारियों द्वारा यह कहा गया कि शादी ना होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सकता विकलांग अब अपनी व्यथा किस से कहें।

इस मामले में दोषी कौन

शासकीय कर्मचारी अधिकारी या विकलांग सुरेश लोधी जिसको प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान प्राप्त हुआ
यदि ऐसा ही था तो अविवाहित विकलांग को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान क्यों मिला एवं एक किस्त भी दी गई

No comments:

Post a Comment