Pages

click new

Monday, September 17, 2018

हाईवे पर पसरा अतिक्रमण, सडको में अतिक्रमण वाहन चालक होते हैं परेशान

Image may contain: one or more people, motorcycle, outdoor and text


TOC NEWS @ http://tocnews.org/ 
उचेहरा से रवि शंकर पाठक की रिपोर्ट 
उचेहरा। हाईवे पर पसरा अतिक्रमण दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है। इस अतिक्रमण के कारण आवागमन जमकर प्रभावित हो रहा है। यहाँ बने डिवाईडर इस तरह से बनाये गये हैं कि आये दिन यहाँ दुर्घटनाएं घट रहीं हैं। 
दुर्घटनाओं की तादाद को देखने के बाद भी संबंधितों के द्वारा किसी तरह का कोई एहतियातन कदम नहीं उठाया जाना आश्चर्य जनक माना जा रहा है। बरहा तिराहे से लेकर मैहर रोड में बुरी तरह से अतिक्रमण फेल गया हैं जिससे वाहन चालक परेशान होते हैं लिहाजा परेशान कोई कार्यवाही नही कर पा रहा हैं। लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर लगे पान ठेलों के अलावा अन्य अतिक्रमण के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। 
लोगों का कहना यह भी है कि इस इलाके में प्रतिबंधित गांजा आदि भी बेचा जाता है। यहाँ नशैलों की आमद रफत भी ज्यादा दिखायी देती है। लोगों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले और व्यस्ततम मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में संबंधित अधिकारियों की चुप्पी भी अनेक संदेहों को जन्म दे रही है। लोगों ने इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment