Pages

click new

Sunday, September 30, 2018

गाडरवारा : शाला सिद्दि हमारी शाला ऐसी हो कार्यक्रम मे शामिल हुये हल्के वीर पटैल

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा / साईखेङा-  गत दिवस 29-9-18 को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आयोजित शाला सिद्धि हमारी शाला ऐसी हो अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जिलों की चार चैम्पियन शालाओं को प्रसतुतिकरण हेतु उनके प्रधानपाठकों को आमन्त्रित किया गया था जिनमें किसी एक को प्रस्तुतिकरण किया जाना सुनिश्चित था !
जिला नरसिंहपुर से डाईट प्रतिनिधि राशेज सोनी डी आर जी के नेतृत्व में शा. प्रा. बालक शाला तूमड़ा से हल्केवीर पटैल, शास. प्रा. शाला सलगापुर से विपिन फौजदार शास.मा.शाला चावरपाठा से श्री भगवान उपाध्याय, शास. मा. शाला उमरिया से गणेश प्रसाद श्रीवास्तव राज्य स्तरीय सेमिनार में सम्मिलित हुये ,जिनमें से पूर्व से ही चयनित चैम्पियन शाला शास. प्रा.बा.शाला तूमड़ा से हल्केवीर पटैल ने अपने जिले की ओर से विद्यार्थियों की प्रगति और उपलब्धि शाला सिद्धि के आयाम तीन पर पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुति दी!
जिला नरसिंहपुर की प्रस्तुति ने सेमीनार में उपस्थित सभी का मन जीत लिया और बारम्बार तालियों की करतल ध्वनि से सभागार गूँज उठा ! जहाँ राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के अधिकारियों ने तूमड़ा  की अनुपम शाला की सराहना की वहीं दूसरी ओर स्कूल शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने सेमीनार के प्रथम दिवस अपने उद्बोधन में शासकीय प्राथमिक शाला तूमड़ा का  उल्लेख  प्रदेश की सफलतम् शाला सिद्धि शालाओं में किया ज्ञात हो कि शासकीय प्राथमिक शाला तूमङा वह शाला है
जिसने सर्वप्रथम वर्ष 2016 में राज्य स्तर पर हमारी शाला ऐसी हो के अंतर्गत राजकीय मॉडल शाला के रूप में शिक्षा मंत्री एवं आयुक्त द्वारा सम्मान प्राप्त किया है और पूरे प्रदेश में प्रारंभिक रूप से इसे उदाहरण मानकर अपनाया जाता रहा है अब दूसरा अवसर है कि पुनः इसके सफल प्रयासों को प्रदेश स्तर पर सराहना मिली है और पूरे प्रदेश में बहुआयामी शाला के रूप में उदाहरण स्वरुप स्वीकृत किया है  
प्रदेश स्तर पर विकाशखंड साईखेङा की इस सफलता पर जिले के समस्त शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने हर्ष व्यक्त किया हैऔर साथी शिक्षक वीआरसी चंदन शर्मा मनीराम मैहरा सुरेन्द्र पटेल प्रशांत राय राजकुमार पटेल ने हल्केवीर पटैल को वधाई दी है

No comments:

Post a Comment