Pages

click new

Sunday, September 9, 2018

सीएसपी लोकेश कुमार सिन्हा पर लगा षड्यंत्रपूर्वक फर्जी केश मे फसाकर जेल भेजने के आरोप

Image may contain: 2 people, people sitting and text
सीएसपी लोकेश कुमार सिन्हा पर लगा षड्यंत्रपूर्वक फर्जी केश मे फसाकर जेल भेजने के आरोप
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल. जल संसाधन राज्य मंत्री के ड्राइवर ने निशातपुरा पुलिस पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। ड्राइवर का आरोप है कि पुलिस को तीन लाख रुपए नहीं देने पर उन्हें फंसा दिया गया। पुलिस ने न सिर्फ कार्रवाई की बल्कि मंत्री की गाड़ी भी पकड़ी थी, जिसे बाद में वापस कर दिया। चालक ने एक वीडियो भी वायरल किया है।

उनका दावा है कि पुलिस का मुखबिर रुपए की सेटिंग की बात कर रहा है। ड्राइवर सरकारी चालक है और कई साल से मंत्री के यहां ड्राइवर है। जुलाई 2018 में निशातपुरा पुलिस ने कोरल कोसा टाउनशिप में किराए के डुप्लेक्स में सेक्स रैकेट पकडऩे का दावा किया था। पुलिस ने यहां से दो कॉलगर्ल, दो ग्राहक और एक दलाल को गिरफ्तार करने की जानकारी भी दी थी। गिरफ्तार आरोपियों में जल संसाधन राज्य मंत्री हर्ष सिंह का ड्राइवर नितिन पिता बीएस बोरसे भी शामिल था। इस मामले में नितिन ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर ये आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे षड्यंत्र पूवर्क फंसाया है।

उसने बताया कि 22 जुलाई की शाम वह और उसका दोस्त छिंदवाड़ा से आया था। वो कंप्यूटर का जानकार है, मेरी बेटी का सिस्टम अपडेट कर रहा था। इसी दौरान मेरे यहां काम करने वाला शेखर मुझसे रुपए लेने आया। 10 मिनट बाद दो लड़कियां और चार पुलिसकर्मी भी घर में आ धमके और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाकर हम तीनों को गिरफ्तार कर लिया। नितिन ने बताया कि पुलिस जब उसे थाने लेकर पहुंची तो एएसआइ पवन सेन ने कहा कि रुपए का इंतजाम कर लो, हमलोग छोड़ देंगे। उन्होंने मुझे धमकी दी कि घर में अभी किसी को मत बताना इसके बाद इन लोगों ने जो मोबाइल मेरे पास से जब्त किया था, उसे लौटा दिया और कहा कि रुपए की व्यवस्था करो। मामले में पीडि़त ने एक वीडियो भी वायरल किया है।

उनका दावा है कि मुखबिर मनोज है। मनोज वीडियो में कहा रहा है कि मैंने तो छुड़ाने की बात कर ली थी। रुपए की बात भी हो गई थी। इसी बीच सीएसपी के पास किसी का फोन आ गया। पंकज वीडिया में कह रहा है कि लड़कियां कमरे में कहां से आई मुझे नहीं पता। निशातपुरा सीएसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि जब हमारी टीम ने वहां पर कार्रवाई की तो ये लोग आपत्तिजनक हालत में थे। इनके खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की गई है। जो भी आरोप लगा रहे हैं वो गलत हैं।

इन पुलिसकर्मियों पर लगाया आरोप:

लोकेश सिन्हा, सीएसपी, पवन सेन, एसआई निशातपुरा, कंचन महिला पुलिस, निशातपुरा, वसीम खान, थाना निशातपुरा, तीन अन्य आरक्षक, दो अन्य महिलाएं, पंकज कुमार सिंह, मुखबिर

No comments:

Post a Comment