Pages

click new

Wednesday, October 3, 2018

शासकीय छतिग्रस्त बिल्डिंग में 10 वर्षों से चल रहा शिव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल खमरिया

Image may contain: outdoor
शासकीय छतिग्रस्त बिल्डिंग में 10 वर्षों से चल रहा शिव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल खमरिया

TOC NEWS @ http://tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी-ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खमरिया में लगभग 30-40 वर्षों पुरानी शासकीय छतिग्रस्त विल्डिंग में चल रहा शिव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल 10 वर्षों से, वर्तमान में दर्ज संख्या 374 है। प्रशासनिक अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी है मौन कर रहे अनदेखी ।
सोहन महोबिया प्राचार्य शिव आदर्श विद्या मंदिर ने कहा की मेरे को ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित अनुमति दी गई है । आप शाला चला एवं गरीब बच्चों को नि: शुल्क फिरी में पढ़ायेंगे इन्हीं कारणों से शासकीय विल्डिंग पर बच्चों को शिक्षा दी जाती है प्राथमिक से हाई स्कूल तक की मान्यता प्राप्त है । 
दस शिक्षक पदस्थ हैं जिसमें दो शिक्षक डी.एट. बी.एट है एवं आठ शिक्षक वर्तमान स्थिति में रेगुलर कोर्स पर चल रहे हैं शिक्षकों को वेतन 2000 हजार रूपए से सीनियारिटी के आधार पर दिया जाता है। प्राथमिक शाला के छात्रों से सालाना फीस 1000 रूपये, माध्यमिक शाला के छात्रों से 1500 रूपये, हाई स्कूल के छात्रों से 2500 रूपये लिए जाते हैं।
सचिव ग्राम पंचायत खमरिया मैं लगभग 25 बर्षो से सचिव पद पर नियुक्त हूं ग्राम पंचायत से स्कूल चलाने के लिए कोई भी प्रस्ताव नहीं दिया गया अपनी मर्जी से शासकीय छतिग्रस्त बिल्डिंग पर शाला चलाया जा रहा है।

इनका कहना

मेरे को दूसरी बिल्डिंग दिखाई गई थी अभी जानकारी हुई है में जांच कर कार्यवाही करूंगा
बी.आर.सी. ढीमरखेड़ा

No comments:

Post a Comment