Pages

click new

Wednesday, October 24, 2018

किसका गिरेगा विकेट, किसको मिलेगी टिकिट, विधानसभा चुनाव 2018 नरसिंहपुर बोहानी गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र

विधानसभा चुनाव 2018 JAI के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर-चुनावी चर्चा में इन दिनों भाजपा में मची खलबली की चर्चा गली चौराहों पर हो रही है,इन चर्चाओं में जिले की चार विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर भाजपा के दिग्ग्गज नेता माने जाने बाले नेता वर्तमान में काबिज हैं, नरसिंहपुर विधानसभा सीट से मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल विधायक हैं, एवं तेंदूखेड़ा विधानसभा से संजय शर्मा विधायक हैं, पिछले विधानसभा चुनावों में भारी मतों से विजयी होने के कारण दोनों ही प्रत्यासी 2018 विस् चुनाव के लिए भी दमदार प्रत्यासी माने जा रहे हैं,
 
लेकिन पार्टी के अंदारखानो में चल रही उथल पुथल की माने तो दोनों ही दिग्गजों की टिकिट काटे जाने के तेज प्रयास हो रहे हैं,नरसिंहपुर की बात करें तो यहाँ लगभग आधा दर्जन दावेदार नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं,जिसमे पहला नाम भाजपा के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि नीरज महाराज का है,इसके बाद इंजी अजय प्रताप पटेल,लघु वनोपज संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र गिरी गोस्वामी,वरिष्ठ भाजपा नेता छतरसिंह पटेल,एवं राजीव ठाकुर के साथ साथ राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी का नाम भी शामिल है
 
इन नामो पर बीते दिनों भाजपा कार्यालय में हुई रायशुमारी में भी की गई,हालाँकि जालम सिंह पटेल पिछले विस् चुनाव में लगभग 50000 वोटों से जीत दर्ज कराने बाले प्रत्यासी हैं,ऐंसे में बगैर किसी ठोस वजह के उनका नाम काटा जाना बेहद ही मुश्किल प्रतीत होता है, अब देखना होगा की यदि किसी वजह से जालम सिंह पटेल  का नाम कटता है तो नरसिंहपुर विधानसभा की टिकिट किसकी झोली में गिरती है।
 
अब यदि तेंदूखेड़ा विधानसभा की बात की जाए तो चर्चाओं के अनुसार तेंदूखेड़ा विधानसभा से वर्तमान में होसंगबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं तेंदूखेड़ा विधायक के बीच पार्टी असमंजस में है,आपको बता दें कि सांसद राव उदय प्रताप सिंह कांग्रेस से तेंदूखेड़ा के विधायक बने इसके बाद कांग्रेस से ही सीधे सांसद का चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की लेकिन बाद में कांग्रेस को छोड़कर चुनाव के पहले भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा से सांसद का चुनाव जीता,इस प्रकार उनकी छवि जिताऊ प्रत्यासी की तो है,लेकिन गली चौराहे की चर्चा की माने तो संजय शर्मा ही तेंदूखेड़ा विधानसभा की पहली पसंद माने जा रहे हैं।

विधायक संजय शर्मा ही होंगे तेंदूखेड़ा विधानसभा के प्रत्यासी - नीरज महाराज

सूत्रों की माने तो सांसद भी दवी जुवान से तेंदूखेड़ा विधानसभा से टिकिट मांग रहे हैं,लेकिन सांसद प्रतिनिधि नीरज महाराज ने इस बात का खंडन किया है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में सांसद प्रतिनिधि नीरज महाराज ने कहा कि तेंदूखेड़ा विधानसभा से लोकप्रिय विधायक संजय शर्मा भाजपा के प्रत्याशी होंगे,उन्होंने कहा कि सांसद जी ने कभी नहीं कहा कि वे विधानसभा चुनाव लड़ने के इक्क्षुक है,इतना ही नहीं उन्होंने नरसिंहपुर विधायक एवं राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल की भी तारीफ़ करते हुए कहा कि राज्यमंत्री नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटैल हमेशा सहयोग करते हैं,जिले के लोकप्रिय विधायक है मंत्री जी हमारे संबंध मधुर हैं।

बहरहाल टिकिट किसे मिलती है,और किसे नही किसकी बात में कितनी सच्चाई है

 इसके बाद यही स्थिति गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र की है जहां से गोविंद सिंह पटेल विधायक हैं जो कि पिछले चुनाव में भारी मतों से विजयी हुए थे आज चुनाव में भा जा पा मैं भी  कई दावेदार टिकट प्राप्त करने की दौड़ में शामिल है जिसमें वर्तमान विधायक गोविंद से पटेल के अलावा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र फौजदार पूर्व विधायक नरेश पाठक जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह पटेल साले चौका से प्रखर राय संदीप पलोड शामिल है अब देखना है कि भा जा पा किस को अपना उम्मीदवार बनाती है यह समय की गर्त में है लेकिन इन विधानसभा चुनाव में  उठापटक होने की संभावना है

No comments:

Post a Comment