Pages

click new

Saturday, October 20, 2018

जबलपुर शहर मेँ अवैध हथियारों का कारोबार पाकिस्तान में बनी पिस्टल कट्टा व कारतूस बरामद, 4 गिरफ्तार

जबलपुर में पकड़ी गई पाकिस्तान मेड पिस्टलें, 4 गिरफ्तार
जबलपुर शहर मेँ अवैध हथियारों का कारोबार पाकिस्तान में बनी पिस्टल कट्टा व कारतूस बरामद, 4 गिरफ्तार
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर अवैध कारोबार, अवैध हथियारों की मंडी बनता जा रहा है, जहां पर अपराधिक प्रवृति के तत्व हथियारों का सौदा करने के लिए आते हैं, ऐसा ही एक मामला आज गोरखपुर क्षेत्र में सामने आया है, जिसमें पुलिस ने आजाद चौक रामपुर के पास मोनू उर्फ रीतेश माली को हिरासत में लिया है, जो पाकिस्तान में बनी पिस्टल बेचने के लिए घूम रहा था. इसके अलावा पुलिस ने मोनू के तीन साथियों को और पकड़ा है, जिनके पास भी पिस्टलें, कट्टा व कारतूस बरामद किए गए है. 
इस आशय की जानकारी एसपी अमित सिंह ने आज शनिवार को कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है. एसपी अमित सिंह ने चर्चा में आगे बताया कि आजाद चौक मस्जिद के समीप रहने वाले मोनू उर्फ रीतेश पिता मुर्गेश माली उम्र 26 वर्ष आज शनिवार को अटक पाकिस्तान मेड 9 एमएम पिस्टल बेचने की फिराक में इधर से उधर घूम रहा था, इस बात की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए मोनू को हिरासत में ले लिया, जिसकी तलाशी लेने पर एक पिस्टल व दो कारतूस मिले.
पुलिस को पूछताछ में मोनू ने बताया कि उसके तीन और साथी भी आसपास क्षेत्र में पिस्टल, कट्टा व कारतूस बेचने के लिए घूम रहे है. जिसपर पुलिस की टीम ने गुप्तेश्वर मंदिर के पास कार्तिक पिता मदन बेन, छोटीलाइन फाटक के पास से एक नाबालिग व मोहित गुप्ता को कट्टा लेकर घूमते बंदी बना लिया है. चारों आरोपियों को पकड़कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है कि ये पिस्टल, कट्टा व कारतूस बेचने का सौदा किन लोगों से हुआ है.
पाकिस्तान मेड पिस्टलें
सागर व दमोह से खरीदे है हथियार-
पुलिस को प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने यही जानकारी दी है कि वे सागर के गढ़ाकोटा व दमोह से हथियार खरीदकर जबलपुर में बेचते हैं, लेकिन पुलिस, पाकिस्तान मेड पिस्टल के संबंध में गहराई से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पाकिस्तान मेड पिस्टल, तीन देशी पिस्टल, दो कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किए है.
इन्हे लिया गया है हिरासत में-
पुलिस ने मोनू उर्फ रितेश पिता मुर्गेश माली उम्र 26 वर्ष निवासी आजाद चौक रामपुर, कार्तिक पिता मदन बेन उम्र 25 वर्ष निवासी भल्ला कालोनी ग्वारीघाट, मोहित पिता मुकेश गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गानगर ग्वारीघाट व 17 वर्षीय नाबालिग निवासी ग्वारीघाट को हिरासत में लिया है, जिनके कब्जे से घातक हथियार बरामद किए गए है.
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
आरोपियों को पकडऩे में गोरखपुर टीआई उमेश तिवारी क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला आरक्षक राहुल सेंगर, मोहित, बीरबल, ब्रम्हप्रकाश, आनंद तिवारी, एसआई आदित्यनारायण धुर्वे, संतोष पाण्डे, बीसी कानतोड़े, एएसआई विनोद शर्मा, प्रधान आरक्षक दीनानाथ दुबे आरक्षक निर्मल की सराहनीय भूमिका रही.

No comments:

Post a Comment