Pages

click new

Friday, October 19, 2018

अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा, 50 से अधिक लोगों के मरने की आशंका

अमृतसर में रावण दहन देखने आए लोगों पर चढ़ी ट्रेन, 50 से अधिक लोगों के मरने की आशंका
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
नई दिल्ली: दशहरा के मौके पर पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ हैं। यह हादसा अमृतसर में चौड़ा फाटक के नजदीक हुआ जहां रेलवे ट्रैक के किनारे रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था। इस हादसे में 50 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा, 30 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोग रावण दहन का आयोजन देखने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े थे. इस दौरान पठानकोट से अमृतसर जा रही ट्रेन उनपर चढ़ गई. मौके पर राहत और बचाव दल मौजूद हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
फिलहाल जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक मृतकों की संख्या में बढोत्तरी हो सकती है। यह ट्रेन पठानकोट से अमृतसर आ रही थी। यह हादसा उस समय हुआ जब लोग रेलवे ट्रैक पर रावण का पुतला दहन कर रहे थे। फिलहाल जो तस्वीरें आ रही हैं वो आपको विचलित कर सकती हैं।
देखिए अमृतसर में हुए भयानक ट्रेन हादसे की तस्वीरें, 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका
घटना के बाद वहां चीख-पूकार मच गई है. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर रेलवे के आलाधिकारी पुलिसबल के साथ पहुंच चुके है। बचाव कार्य जारी है। घायलों को 108 एंबुलेस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास दशहरा उत्सव मनाया जा रहा था, जिस समय पुतलों को आग लगाई गई, तो मौके पर मची भगदड़ के बीच लोग रेलवे ट्रैक पर आ गए। इसी बीच रेलगाड़ी आ गई, जिस कारण सैकड़ों लोग रेलगाड़ी की चपेट में आ गए। आशंका जताई जा रही है, इस हादसे में 200 के करीब लोग मारे गए हैं। लेकिन फिलहाल अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment