Pages

click new

Tuesday, October 2, 2018

.जनता में आक्रोश शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव बुजुर्ग महिलाओं पर भड़के: बोले बंद करो नाटक

मंत्री गोपाल भार्गव के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/

जन आशीर्वाद यात्रा में जमकर हो रहा विरोध.

भोपाल। प्रदेश की शिवराज सरकार अपनी उपलब्धियों का बखान कर चौथी बार सत्ता में वापसी के सपने देख रही है।इसके लिए सीएम शिवराज खुद जनआशीर्वाद यात्रा भी निकाल रहे। वही दूसरी तरफ घोषणाओं और वादे पूरे ना होने पर जनता में आक्रोश पनपने लगा है। 
जिसके कारण आए दिन मंत्रियों-नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां आज सैकड़ों बुजुर्ग महिलाएं शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री और सामाजिक न्याय विभाग मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले का घेराव करने पहुंची। महिलाएं पेंशन ना मिलने से नाराज थी और सीधा मंत्री के बंगले के अंदर जा घुसी और मंत्री को सूखी रोटी दिखाकर अपना विरोध जताया।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिलाओं को बाहर निकाल। वही महिलाओं द्वारा यूं सूखी रोटी दिखाए जाने पर मंत्री जी आग बबूला हो गए। लेकिन अभी भी प्रदेश में कई महिलाएं है जिन्हें सरकार की योजनाओं का सही से लाभ नही मिल पा रही है। जिसके विरोध में अब बुजुर्ग महिलाएं सड़कों पर उतरकर विरोध करने को मजबूर हो रही है।
इसी कड़ी में आज  पेंशन की समस्याओं को लेकर सैकड़ों नाराज बुजुर्ग महिलाएं मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले का घेराव करने पहुंची। उनके हाथ में सूखी रोटी थी। विरोध करती सभी बुजुर्ग महिलाएं सीधा भार्गव के बंगले में घुस गई मंत्री के स्टाफ से बहस करने लगी। बंगले पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई।इतने में हंगामा सुन मंत्री भार्गव भी बाहर आ गए और उन्हें समझाइश देने लगे।
लेकिन महिलाओं ने उनकी एक ना सुनी और विरोध के रुप में सूखी रोटी दिखाने लगी। इसके बाद इस पर मंत्री भार्गव भड़क उठे और उन्होंने महिलाओं से कहा कि ये नाटक न करो। ये करना है, तो हम नहीं सुनेंगे। हम नगरिय निकायों को राशि भेज देते है ये कलेक्टर और जिले के अधिकारियों का मामला है।
महिलाओं को शांत करते हुए भार्गव ने विभाग के सेक्रेटी और कमिश्नर से बात कर समस्याओं के निराकरण करने की बात कही

बुजुर्ग महिलाओं की मांगे-

  • 6 महीने से रूकी हुई पेंशन का भुगतान किया जाए,
  • पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 1000 रुपए की जाए,
  • मुफ्त राशन और चिकित्सा की सेवा दी जाए,
  • 1 से 5 तारीख तक पेंशन खाते में डाली जाए,
  • पेंशन से गरीबी रेखा की अनिवार्यता खत्म की जाए,
  • महंगाई के अनुपात से प्रतिवर्ष पेंशन की राशि में वृद्धि की जाए

No comments:

Post a Comment