Pages

click new

Monday, October 22, 2018

निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर दो शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार के लिए इमेज परिणाम
निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर दो शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित 
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, 21 अक्टूबर 2018. विधानसभा निर्वाचन- 2018 के तहत निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने और निर्वाचन नियमों व निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने शासकीय प्राथमिक शाला मोहद के सहायक शिक्षक मूलचंद्र धानका और शासकीय माध्यमिक शाला मोहद के अध्यापक कमलेश दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर के अंतर्गत श्री धानका को मतदान केन्द्र क्रमांक 238 का और श्री दुबे को मतदान केन्द्र क्रमांक 239 का बीएलओ नियुक्त किया गया था। इन मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान श्री धानका एवं श्री दुबे दोनों कत्र्तव्य स्थल पर नहीं मिले। साथ ही उनके मतदान केन्द्र की लिखावट भी सही नहीं की गई थी। मतदान केन्द्र का नाम गलत लिख दिया गया था।
श्री धानका एवं श्री दुबे के उक्त कृत्य को निर्वाचन नियमों व निर्देशों का उल्लंघन मानते हुये निलंबन आदेश जारी किये गये। ये आदेश मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत जारी किये गये। निलंबन अवधि में श्री धानका और श्री दुबे का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय करेली रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

No comments:

Post a Comment