Pages

click new

Monday, October 29, 2018

रेलवे स्टेशन प्रबंधक एवं रेलवे चीफ टिकट कंडक्टर सहित दिए कई फर्जी नियुक्ति पत्र, गारंटी के नाम पर मंत्री के नाम से करोड़ों के चेक


Image may contain: 1 person

TOC NEWS @ http://tocnews.org/

ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी  : 9993159460
  • बीना का नटवरलाल शुभम सेन
  • नौकरी के नाम पर कि लाखों की ठगी
  • स्वप्निल यादव ने की पुलिस थाने में शिकायत
  • बीना के भगत सिंह वार्ड का मामला
बीना के भगत सिंह वार्ड में एक नटवरलाल शुभम  सेन नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की है शुभम सेन के द्वारा स्वप्निल यादव के लिए रेलवे स्टेशन प्रबंधक एवं रेलवे चीफ टिकट कंडक्टर सहित कई कई फर्जी नियुक्ति पत्र दिए हैं शुभम  सेन अपने आप को एक मंत्री का बिजनेस पार्टनर बताता है और नटवरलाल ने गारटीं के तौर पर मंत्री के नाम पर करोड़ों के चेक दिए हैं जिसकी शिकायत भगत सिंह वार्ड में रहने वाले स्वप्निल यादव ने बीना पुलिस थाने में की है

बाईट- अनिल मोर्य थाना प्रभारी बीना

दरअसल में बेरोजगारी से जूझ रहे भगत सिंह वार्ड निवासी स्वप्निल यादव ने बार्ड में रहने वाले एक नटवरलाल शुभम सेन को नोकरी लगवाने के नाम पर करीब चार लाख रूपये दे दिए। नटवरलाल शुभम सेन अपने आप को एक मंत्री का बिजनेस पार्टनर  बताता था जिस के झांसे में बेरोजगार स्वप्निल यादव आ गया। नटवरलाल शुभम सेन ने रेलवे स्टेशन प्रबंधक एवं रेलवे चीफ टिकट कंडक्टर सहित कई न्युक्तिपत्र  दे दिये।

बाईट- स्वप्निल यादव फरियादी भगत सिंह वार्ड बीना

लेकिन जब जॉइनिंग के लिए स्वप्निल यादव भोपाल डीआरएम ऑफिस पहुंचे तो सारे नियुक्ति पत्र फर्जी पाए गए। लेकिन बार-बार पैसे वापसी के लिए दबाव बनाने पर शुभम सेन के द्वारा मंत्री के नाम वाले करीब 5 करोड़ के चेक स्वप्निल यादव को दे दिये। ठगी से परेशान स्वप्निल यादव ने आज बिना पुलिस थाने में शिकायत की है जिस पर बीना थाना प्रभारी अनिल मौर्या का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी पर मामला दर्ज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment