Pages

click new

Thursday, November 8, 2018

साईं खेड़ा नगर में इन दिनों सफाई के अभाव से साईं खेड़ा नगर के 15 वार्डों में लगे कचरे के अंबार

 साईं खेड़ा नगर में इन दिनों सफाई के अभाव से साईं खेड़ा नगर के 15 वार्डों में लगे कचरे के अंबार 


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039513465 
गाडरवारा. जहां एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है एवं दीपावली का पावन त्यौहार स्वच्छता का एक संदेश देता है लेकिन दादाजी धूनीवाले की नगरी का दुर्भाग्य कहना चाहिए या शासन-प्रशासन की एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते साईं खेड़ा नगर साफ सफाई व्यवस्था चरमराई साईं खेड़ा नगरी को दादाजी धूनी वालों की नगरी से जाना जाता है 
दादाजी धूनीवाले एक महान संत है जो कि विश्व विख्यात है साईं खेड़ा नगरी में दादाजी धूनी वालों की अनेकों भक्तों का दूरदराज से आना जाना लगा रहता है लेकिन साईं खेड़ा नगर का दुर्भाग्य की बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए ना तो साईं खेड़ा नगर में सुलभ शौचालय और ना ही यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय है
अधिकांश परेशानियां जब होती हैं की जब कोई महिला श्रद्धालु यात्री को शौच क्रिया के लिए जाना होता है तू वह साईं खेड़ा नगर में चारों ओर घूमने के बाद सोच निवृत्ति के लिए कोई स्थान नहीं मिल पाता है जिससे उसको मजबूरन होकर यहां वहां आए लेकर सोच वृत्ति करना पड़ता है साईं खेड़ा नगर को वैसे तो शासन प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ एवं तहसील का दर्जा भी प्राप्त हुआ है एवं विश्वविद्यालय भी मिला है
लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते शासन प्रशासन के नुमाइंदे द्वारा नगर विकास में कोई सहयोग नहीं किया जाता जिससे साईं खेड़ा नगर के हालात बहुत ही खराब हुए हैं साईं खेड़ा नगर की जनता ने मांग की है कि महान संत दादाजी धूनीवाले की नगरी को स्वच्छ एवं सुंदर सुविधाजनक बनाने के लिए शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जन एवं वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों से लोगों ने मांग की है कि साईं खेड़ा नगर की ओर अपना ध्यान आकर्षण कर साईं खेड़ा नगर में विकास सुचारू रूप से संचालित करें एवं जो बहुत ही आवश्यक आम सुविधा है उनको मोहिया कराया जाए

No comments:

Post a Comment