Pages

click new

Thursday, November 8, 2018

विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत गठित उड़नदस्ता टीम में आंशिक संशोधन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ सिराली, जिला हरदा // शेख अफरोज  : 76101 80313
हरदा | 08-नवम्बर-2018. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने आदेश जारी कर विधानसभा निर्वाचन 2018 में कानून व्यवस्था, शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान एवं मतगणना कार्य सम्पन्न कराने की दृष्टि से गठित उड़नदस्ता दलों के कार्यस्थल एवं समय चक्र में परिवर्तन कर उड़नदस्ता टीम को नई समयसारणी एवं कार्य क्षेत्र अनुसार कार्य सम्पादित किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
उन्होने विधानसभा 134 टिमरनी (अजजा) अंतर्गत तहसील सिराली में मतदान केन्द्र क्रमांक 174 से 243 तक के लिये उपयंत्री पी.एच.ई विभाग हरदा श्री आर.के. शर्मा को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री ए.के. काशिव को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा उपयंत्री जल संसाधन संभाग हरदा श्री दिनेशकुमार शास्त्री को रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक, तहसील टिमरनी में मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 72 तक के लिये उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री आर.के. यदुवंशी को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री मधुबन उरमालिया को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री सुरेशचन्द्र मांदलिया को रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक तथा तहसील रहटगांव में मतदान केन्द्र क्रमांक 73 से 173 तक के लिये उपयंत्री जल संसाधन संभाग हरदा श्री आर.डी. पाटिल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक,
उपयंत्री जल संसाधन संभाग हरदा श्री डी.के. मिश्रा को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हरदा श्री जे.एस. ठाकुर को रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक  नियुक्त किया है। इसी प्रकार विधानसभा 135 हरदा अंतर्गत तहसील खिरकिया में मतदान केन्द्र क्र. 197 से 200 तथा 202 से 272 तक के लिये उपयंत्री जल संसाधन संभाग हरदा श्री बी.एस. चैहान को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, पशु चिकित्सा शल्य पशु चिकित्सा विभाग हरदा डॉ. एस.एन.बांके को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा उपयंत्री जल संसाधन हरदा श्री व्ही.एस. तोमर को रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक, तहसील हंडिया में मतदान केन्द्र क्र. 1 से 48 एवं 50 तथा 52 से 63 तक एवं 65 से 68 तक के लिये सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी श्री करतारसिंह कामले को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक,
प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई हरदा श्री आर.के. मर्सकोले को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री आर.के. सोनी को रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक तथा तहसील हरदा में मतदान केन्द्र क्रमांक 49, 51, 64 तथा 69 से 196 एवं 201 के लिये उपयंत्री जल संसाधन संभाग हरदा श्री ओमप्रकाश भायरे को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, उपयंत्री जल संसाधन संभाग हरदा श्री के.आर. बिलारे को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा उपयंत्री जल संसाधन विभाग हरदा श्री व्हाय.एस. यादव को रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नियुक्त किया है।

No comments:

Post a Comment