Pages

click new

Wednesday, November 14, 2018

नरसिंहपुर विधानसभा चुनाव मैदान से तीन प्रत्याशी वापस भागे, नामवापसी के बाद 37 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में डटे, चुनाव चिन्ह आवंटित

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, 14 नवम्बर 2018. विधानसभा निर्वाचन- 2018 के अंतर्गत जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों से तीन प्रत्याशियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली। विधानसभा गोटेगांव से एक अभ्यर्थी निर्दलीय विमल बानगात्री ने, गाडरवारा से एक अभ्यर्थी निर्दलीय आदेश सोनी ने एवं तेंदूखेड़ा से एक अभ्यर्थी बिट्टू सिंह कौरव नेताजी ने अभ्यर्थिता से अपना नाम वापस लिया। 


अब जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में नामवापसी के बाद 37 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इन अभ्यर्थियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं। नाम वापसी के बाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोटेगांव में 8 अभ्यर्थी, नरसिंहपुर में 11 अभ्यर्थी, तेंदूखेड़ा में 7 अभ्यर्थी और गाडरवारा में 11 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इन अभ्यर्थियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं। विधानसभावार निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी और उनको आवंटित प्रतीक निम्नानुसार हैं:-


विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 118- गोटेगांव (अजा)

(क) मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामदलीय संबद्धताआवंटित प्रतीक
1डॉ. कैलाश जाटवभारतीय जनता पार्टीकमल
2जगदीश चौधरी (बेदू वाले)बहुजन समाज पार्टीहाथी
3नर्मदा प्रसाद प्रजापति (एन.पी.)इंडियन नेशनल कांग्रेसहाथ

(ख) रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीयआवंटित प्रतीक
4महेश प्रसाद चौधरीआम आदमी पार्टीझाड़ू
5वीरेन्द्र सिंहसपाक्स पार्टीअंगूठी
6सुरेश कुमार मेहरागोंडवाना गणतंत्र पार्टीआरी

(ग) अन्य अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीयआवंटित प्रतीक
7प्रमोद झारिया (टाईगर)निर्दलीयटेलीविजन
8बालाराम अहिरवारनिर्दलीयट्रेक्टर चलाता किसान

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 119- नरसिंहपुर

(क) मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामदलीय संबद्धताआवंटित प्रतीक
1जालम सिंह पटैल (मुन्ना भैया)भारतीय जनता पार्टीकमल
2झब्बूलाल अहिरवार (मेजर)बहुजन समाज पार्टीहाथी
3लाखन सिंह पटैलइंडियन नेशनल कांग्रेसहाथ

(ख) रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीयआवंटित प्रतीक
4अमर नौरिया (पत्रकार)निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदलआदमी व पालयुक्त नौका
5देवेन्द्र दुबेसपाक्स पार्टीझूला
6बाबूलाल पटैलआम आदमी पार्टीझाड़ू
7मस्तराम उर्फ कैलाश लोधीभारतीय शक्ति चेतना पार्टीबांसुरी
8मुकेश भलावीगोंडवाना गणतंत्र पार्टीआरी
9इंजी. योगेश सिंह कुशवाहाराष्ट्रीय लोक समता पार्टीछत का पंखा

(ग) अन्य अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीयआवंटित प्रतीक
10अमिता रघुवंशीनिर्दलीयडोली
11जालम सिंह पटैलनिर्दलीयहीरा

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 120- तेंदूखेड़ा

(क) मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामदलीय संबद्धताआवंटित प्रतीक
1कुन्दनलाल सूर्यवंशीबहुजन समाज पार्टीहाथी
2विश्वनाथ सिंह (मुलाम भैया)भारतीय जनता पार्टीकमल
3संजय शर्मा (संजू भैया)इंडियन नेशनल कांग्रेसहाथ

(ख) रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीयआवंटित प्रतीक
4चन्द्रमोहन (बबलू कहार)निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दलआदमी व पालयुक्त नौका
5प्रेमनारायण कौरवआम आदमी पार्टीझाड़ू

(ग) अन्य अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीयआवंटित प्रतीक
6नरेश जाटवनिर्दलीयनारियल फार्म
7मुकेश मिश्रानिर्दलीयब्लैक बोर्ड

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 121- गाडरवारा

(क) मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामदलीय संबद्धताआवंटित प्रतीक
1गौतम सिंह पटैलभारतीय जनता पार्टीकमल
2राजाराम बघेलबहुजन समाज पार्टीहाथी
3सुनीता पटैलइंडियन नेशनल कांग्रेसहाथ

(ख) रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीयआवंटित प्रतीक
4ओमशंकर सिंह राजपूतभारतीय शक्ति चेतना पार्टीबांसुरी
5कपिल दुबे बब्लू महाराजशिव सेनातीर- कमान
6छैला बाबु (तेजराम)निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दलआदमी व पालयुक्त नौका
7राजेश अहिरवारबहुजन संघर्ष दलनारियल फार्म
8रीना लमानियाआम आदमी पार्टीझाड़ू
9रेवाराम परौंचेगोंडवाना गणतंत्र पार्टीआरी

(ग) अन्य अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीयआवंटित प्रतीक
10आर्य रवि परिहारनिर्दलीयचाबी
11राकेश चौकसेनिर्दलीयट्रेक्टर चलाता किसान

No comments:

Post a Comment