Pages

click new

Monday, November 12, 2018

नरसिंहपुर जिले में विधानसभा चुनाव में 40 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये, तीन नामांकन फार्म निरस्त हुये

Image may contain: 3 people, tree, sky, outdoor and nature
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, 12 नवम्बर 2018. विधानसभा निर्वाचन- 2018 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अवधि दो नवम्बर से 9 नवम्बर तक जिले में कुल 43 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे थे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन फार्मों की जांच 12 नवम्बर को की गई। नामांकन फार्मों की संवीक्षा के बाद जिले के 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 40 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये और तीन नामांकन फार्म अमान्य किये गये।
गोटेगांव से 9 अभ्यर्थियों, नरसिंहपुर से 11 अभ्यर्थियों, तेंदूखेड़ा से 8 अभ्यर्थियों और गाडरवारा से 12 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 118- गोटेगांव से बहुजन समाज पार्टी के परमलाल उर्फ गोली चौधरी और निर्दलीय नंदराम के कुल दो नाम निर्देशन पत्र और 121- गाडरवारा से निर्दलीय सुनीता पटैल का एक नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाया गया। विधिमान्य अभ्यर्थियों की सूची निम्नानुसार है:-

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 118- गोटेगांव (अजा)
(क) मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामदलीय संबद्धता
1डॉ. कैलाश जाटवभारतीय जनता पार्टी
2जगदीश चौधरी (बेदू वाले)बहुजन समाज पार्टी
3नर्मदा प्रसाद प्रजापति (एन.पी.)इंडियन नेशनल कांग्रेस
(ख) रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीय
4महेश प्रसाद चौधरीआम आदमी पार्टी
5वीरेन्द्र सिंहसपाक्स पार्टी
6सुरेश कुमार मेहरागोंडवाना गणतंत्र पार्टी
(ग) अन्य अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीय
7प्रमोद झारिया (टाईगर)निर्दलीय
8बालाराम अहिरवारनिर्दलीय
9विमल बानगात्री (पत्रकार)निर्दलीय
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 119- नरसिंहपुर
(क) मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामदलीय संबद्धता
1जालम सिंह पटैल (मुन्ना भैया)भारतीय जनता पार्टी
2झब्बूलाल अहिरवार (मेजर)बहुजन समाज पार्टी
3लाखन सिंह पटैलइंडियन नेशनल कांग्रेस
(ख) रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीय
4अमर नौरिया (पत्रकार)निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल
5देवेन्द्र दुबेसपाक्स पार्टी
6बाबूलाल पटैलआम आदमी पार्टी
7मस्तराम उर्फ कैलाश लोधीभारतीय शक्ति चेतना पार्टी
8मुकेश भलावीगोंडवाना गणतंत्र पार्टी
9इंजी. योगेश सिंह कुशवाहाराष्ट्रीय लोक समता पार्टी
(ग) अन्य अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीय
10अमिता रघुवंशीनिर्दलीय
11जालम सिंह पटैलनिर्दलीय
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 120- तेंदूखेड़ा
(क) मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामदलीय संबद्धता
1कुन्दनलाल सूर्यवंशीबहुजन समाज पार्टी
2विश्वनाथ सिंह (मुलाम भैया)भारतीय जनता पार्टी
3संजय शर्मा (संजू भैया)इंडियन नेशनल कांग्रेस
(ख) रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीय
4चन्द्रमोहन (बबलू कहार)निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल
5प्रेमनारायण कौरवआम आदमी पार्टी
(ग) अन्य अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीय
6नरेश जाटवनिर्दलीय
7बिट्टू सिंह कौरव नेताजीनिर्दलीय
8मुकेश मिश्रानिर्दलीय
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 121- गाडरवारा
(क) मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी
क्रमांकअभ्यर्थी का नामदलीय संबद्धता
1गौतम सिंह पटैलभारतीय जनता पार्टी
2राजाराम बघेलबहुजन समाज पार्टी
3सुनीता पटैलइंडियन नेशनल कांग्रेस
(ख) रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीय
4ओमशंकर सिंह राजपूतभारतीय शक्ति चेतना पार्टी
5कपिल दुबे बब्लू महाराजशिव सेना
6छैला बाबु (तेजराम)निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल
7राजेश अहिरवारबहुजन संघर्ष दल
8रीना लमानियाआम आदमी पार्टी
9रेवाराम परौंचेगोंडवाना गणतंत्र पार्टी
(ग) अन्य अभ्यर्थी​
क्रमांकअभ्यर्थी का नामराजनैतिक दल / निर्दलीय
10आदेश सोनीनिर्दलीय
11आर्य रवि परिहारनिर्दलीय
12राकेश चौकसेनिर्दलीय

No comments:

Post a Comment