Pages

click new

Sunday, November 4, 2018

महेंद्र सिंह पटेल होंगे बहोरीबंद निर्दलीय प्रत्याशी


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव सरगर्मी के चलते जैसे ही भाजपा की टिकट की घोषणा की और बहोरीबंद से भाजपा से प्रणय पांडे व कांग्रेस से सौरभ सिंह का नाम फाइनल हुआ,  लेकिन अब दोनों ही पार्टियों की धड़कने बढ़ाने के लिए बहोरीबंद विधानसभा से पटेल समाज को थामने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में *महेंद्र सिंह पटेल* बहोरीबंद विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे ।

कौन है महेंद्र सिंह पटेल

आपके मन में यह बात गूंज रही होगी कि आखिर महेंद्र सिंह कौन है महेंद्र सिंह कलयुग की कलम अखबार के संपादक जोकि गत महीनों में बहोरीबंद क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर पत्रकारिता के माध्यम से लोगों की समस्या उठाकर उनका निराकरण कराया और लोगों की मदद की जिससे बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के लोगों में महेंद्र पटेल के प्रति सहयोग और चुनाव में विजय दिलाने की बातें चर्चाओं में बहोरीबंद से देखा जाए तो जातिगत समीकरण के आधार पर बहोरीबंद विधानसभा में लोधी पटेल की संख्या चुनाव के समीकरण बदलने में अहम भूमिका निभाती है और दोनों ही पार्टियों के प्रत्यशियों की  घोषणा होने के बाद महेंद्र पटेल की निर्दलीय प्रत्याशी बनने पर कहीं ना कहीं भाजपा और कांग्रेस को इसका अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

महेंद्र पटेल को मिलेगा माडिया जगत का सहयोग

बहोरीबंद क्षेत्र यह बात भी तेजी से है कि महेंद्र सिंह पटेल पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए है तो कहीं ना कहीं महेंद्र सिंह पटेल को मीडिया जगत का सहयोग मिलेगा।

No comments:

Post a Comment