Pages

click new

Thursday, November 1, 2018

नरसिंहपुर : निर्वाचन के कार्य में लापरवाही भारी पड़ी दो के विरूद्ध हुई कार्रवाई, एक निलंबित, दूसरे को नोटिस

निर्वाचन के कार्य में लापरवाही के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, 01 नवम्बर 2018. कमिश्नर जबलपुर संभाग आशुतोष अवस्थी द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले दो अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। एक को निलंबित किया गया है, दूसरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा के प्रतिवेदन के आधार पर कमिश्नर द्वारा की गई है।
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कार्यालय नरसिंहपुर के उपयंत्री शोभित दुबे को सेक्टर अधिकारी की हैसियत से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण और मतदाता चौपाल संबंधी दायित्व सौंपे गये थे। उनके द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने से कमिश्नर द्वारा शोभित दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उपयंत्री श्री दुबे का मुख्यालय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कार्यालय सिवनी निर्धारित किया गया है।       
इसी प्रकार मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना नरसिंहपुर के महाप्रबंधक उर्मिला प्रसाद तिवारी को सेक्टर अधिकारी की हैसियत से मतदाता चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित होना था। श्री तिवारी द्वारा चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुये और उनके ना ही मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही व उदासीनता के लिए उन्हें कमिश्नर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। श्री तिवारी को 7 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा। अन्यथा श्री तिवारी के विरूद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment