Pages

click new

Wednesday, November 7, 2018

गाडरवारा : नगर के ऐतिहासिक नरहरिया तलाब का अस्तित्व खतरे में, शहर के कचरे में पाटने का कार्य शुरू







TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039513465

गाडरवारा। नगर के ऐतिहासिक तलाब  जो की श्रद्धा का केंद्र नरहरिया तालाब वर्तमान में जिस पर स्थित है प्रदूषण झड़ रहा है उसके लिए शासन प्रशासन के पूरे दावे बेकार साबित हो रहा है ऐसी स्थिति मे जबकि  ऐसे में जल संसाधनों पर ध्यान नहीं दिया गया तो शायद आने वाली पीढ़ियां हमें को सिंह जी शीघ्रता से इस ओर ध्यान दिया जाना अनिवार्य हो गया है 

खैर तालाब मात्र आस्था केंद्र नहीं है जल संसाधन नहीं है नगर के लिए नगर की सभ्यता है नगर का सम्मान है आतुरता से ध्यान दिया जाना बहुत आवश्यक है इस ओर ध्यान नहीं दिया गया हो सकता है कि शायद आंदोलन होगा जिसके लिए जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा।

उम्मीद है कि जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी और हमारे आस्था के और हमारे विश्वास के देखते हैं पूछते हैं उसके प्रदूषण के लिए कोई कारगर कदम उठाएंगे आंदोलनरत हो जाए इसके लिए जिम्मेदारी भी प्रशासन की होगी। 

No comments:

Post a Comment