Pages

click new

Friday, November 2, 2018

मतदाता जागरूकता के स्‍टीकर चिपकाये, पोस्‍ट कार्ड पर मतदान करने संबंधी मोहर लगवाये - श्री भार्गव


ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ नीमच  // विश्वजीत भट्ट  : 9575888891 
नीमच 2 नवम्‍बर 2018, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत जिला स्वीप कमेटी की बैठक जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव की अध्यक्षता मे एक नवम्बर 2018 को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई। 
बैठक मे 16 अक्‍ूबर 2018 की बैठक मे दिये गये निर्देशों की प्रगति एवं आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों (साईकल रैली, मैराथन, रंगौली प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक इत्यादि) के प्रतिवेदन मय कलर फोटोग्राफ के तत्काल हार्डकापी में एक सेट में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये। ए.टी.एम. केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर लीड बैक मैनेजर द्वारा चस्पा नही करवाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई।
विधान सभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत 31 अक्‍टूबर 2018 से दिनांक 18 नवम्‍बर 2018 तक स्वीप गतिविधियों के कार्यक्रम के जारी केलेण्डर की जानकारी उपस्थित समस्त स्वीप सदस्यों एवं सीईओ, सीएमओ को दी गई, एवं केलेण्डर अनुसार कार्यक्रम आयोजित करवाये जाने हेतु निर्देशित किया जाकर, आयोजित कार्यक्रमों का प्रतिवेदन मय फोटोग्राफ, विडियो के साथ अनिवार्यतः प्रस्तुत किये जाने एवं साथ ही समस्त शासकीय पत्रों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन अनिवार्यतः लिखवाने के संबंध में निर्देशित किया गया।
बैठक में अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री भार्गव ने बताया, कि मतदान के संबध में सीटी केबल के माध्यम से मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार एवं दिवार लेखन (मतदाता जागरूकता स्लोगन) का कार्य स्कूल एवं कॉलेज इत्यादि स्थानों पर करवाया जाये।

No comments:

Post a Comment