Pages

click new

Sunday, November 4, 2018

अवधेश भार्गव के खिलाफ ब्लैक मेलिंग करने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज



कथित ब्लैकमेलर अवधेश भार्गव के खिलाफ ब्लैक मेलिंग करने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज

*पीपुल्स समाचार के स्टेट हेड मनीष दीक्षित ने अवधेश भार्गव के खिलाफ ब्लैक मेलिंग करने की शिकायत दर्ज कराई*

भोपाल। दैनिक पीपुल्स समाचार समूह के स्टेट हेड वरिष्ठ पत्रकार मनीष दीक्षित ने कथित ब्लैकमेलर अवधेश भार्गव के खिलाफ ब्लैक मेलिंग करने की शिकायत थाना प्रभारी थाना एमपी नगर और स्टेट साइबर पुलिस भोपाल को 31 अक्टूबर 2018 को दर्ज कराई है। वहीं पूर्व में दर्जनों ब्लैक मेलिंग की शिकायत पर शीघ्र प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिए भी निवेदन किया गया।

मध्य प्रदेश के सभी पत्रकार इस कथित ब्लैकमेलर फर्जी पत्रकार अवधेश भार्गव को विगत 4 दशकों से जानते हैं अच्छे से इनके कुकर्म और कुकृत्य से परिचित हैं कि वह पत्रकारों के खिलाफ इसी तरह की फर्जी तरीके से षड्यंत्र करने की मुहिम चलाकर ब्लैक मेलिंग करता है एवं इसी की आड़ में वह लाखों रुपए कमा रहा है, पत्रकारों को बदनाम करना उनके कार्य में व्यवधान करना उनकी नौकरी खा जाना और उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराना इस कथित ब्लैकमेलर अवधेश भार्गव का कार्य रहा है इसकी सूची बड़ी लंबी हो गई है कई फर्जी मुकदमें न्यायालय में भी इसने पत्रकारों के खिलाफ षड्यंत्र कर तैयार करवाकर लगवा रखे हैं।

पिछले माह में ऐसा ही मुकदमा एक गांधीनगर थाने में भी झूठी जानकारी देकर के एक सम्मानित पत्रकार के ऊपर फर्जी एफ आई आर दर्ज करवा दी थी। वहीं फर्जी शिकायतों और दस्तावेजों के आधार पर न्यायालय में भी कई प्रकरण लगा चुका है इसकी तुच्छ कार्यप्रणाली एवं इसके कुकृत्य नीति से बचने के लिए ईमानदार पत्रकारों ने कभी इसके खिलाफ गंभीरता से शिकायत नहीं की, जिसका फायदा उठाकर अवधेश भार्गव ने अपने को करो को कर्मों को अंजाम देता रहा और उसके हौसले बुलंद होते गए, परंतु अब इसके पाप का घड़ा भर गया है और छलकने लगा है।

इसी सिलसिले में अब राजधानी के करीब एक दर्जन पत्रकारों के छवि धूमिल करने और उनके खिलाफ फर्जी तथ्यों पर आधारित खबरों को प्रकाशित कर उनको ब्लैक मेलिंग करने का भी मामला सामने आ गया । पीपुल्स समाचार के स्टेट हेड मनीष दीक्षित ने अवधेश भार्गव के खिलाफ ब्लैक मेलिंग करने की शिकायत थाना एमपी नगर और थाना साइबर सेल में दर्ज कराई है। एवं स्पष्ट रूप से एक कथित पत्रकार ब्लैकमेलर अवधेश भार्गव ब्लैकमेल कर रहा है आरोप है वहीं पूर्व में कई जालसाजी की शिकायतें भी लंबित होने का हवाला देते हुए उन पर प्रकरण प्राथमिकता से पंजीबद्ध करने के लिए कहा है।

No comments:

Post a Comment