Pages

click new

Thursday, December 13, 2018

छिंदवाड़ा : प्रतिभा पर्व का आयोजन आज से 15 दिसंबर तक

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला छिंदवाडा // राज कुमार सक्ससेना : 92850 74034 

कक्षा एक से 8 तक अध्ययनरत एक लाख 89

हजार 600 बच्चों का किया जायेगा मूल्यांकन

छिन्दवाडा. कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के मार्गनिर्देशन में प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता की सुधार के लिये जिले के 2 हजार 675 शासकीय, प्राथमिक और एक हजार 45 माध्यमिक शालाओं में 13 से 15 दिसंबर तक प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया है जिसमें कक्षा एक से 8 तक अध्ययनरत एक लाख 89 हजार 600 बच्चों का मूल्यांकन किया जायेगा ।
इस परिप्रेक्ष्य में आज प्रथम दिन कक्षा 3 और 5 में हिन्दी, गणित और पर्यावरण, कक्षा 8 में हिन्दी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान, कक्षा एक, 2 और 4 में हिन्दी और गणित का लिखित व मौखिक तथा कक्षा 6 और 7 में हिन्दी, गणित व विज्ञान का मूल्यांकन किया गया । शेष विषयों का मूल्यांकन 14 दिसंबर को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार किया जायेगा । इसी प्रकार 15 दिसंबर को बाल सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल गतिविधि आदि के कार्यक्रम होंगे । बाल सभा में गणमान्य नागरिक, एस.एम.सी. सदस्य और पालकों को भी आमंत्रित किया जायेगा । बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे तथा बच्चों के लिये विशेष मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था रहेगी ।
जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि जिले की 120 शासकीय प्राथमिक शालाओं को कक्षा 3 और 5 के लिये तथा 60 शासकीय माध्यमिक शालाओं में सेंपल बेस प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया है, जहां सत्यापनकर्ता अधिकारियों की उपस्थिति में मूल्यांकन कार्य के बाद बच्चों की उत्तरपुस्तिकायें लिफाफे में पैक की जाकर बी.आर.सी कार्यालय में जमा की जायेगी तथा राज्य शिक्षा केंद्र से ओ.एम.आर. सीट प्राप्त होने पर बी.आर.सी कार्यालय द्वारा इसमें बच्चों के रिस्पोंस ट्रांसफर की कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने बताया कि कलेक्टर द्वारा प्रतिभा पर्व मूल्यांकन के सत्यापन के लिये 941 अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यापनकर्ता नियुक्त किया गया है साथ
ही कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिये जिले के डाईट प्राचार्य व सदस्य, ए.पी.सी., विकासखंड स्तर से संकुल प्राचार्य, बी.आर.सी.सी, बी.ए.सी. आदि को आदेश दिये गये है । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम निर्वाचन की तर्ज पर समय सीमा में आयोजित किया गया है जिसका सुव्यवस्थित संचालन नहीं करने और लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

No comments:

Post a Comment