Pages

click new

Tuesday, December 18, 2018

अगर हो गए ये 3 काम तो राहुल गांधी बन सकते हैं देश के अगले प्रधानमंत्री


TOC NEWS @ www.tocnews.org

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की विजय के साथ ही राहुल गांधी पूरे देश में लोकप्रिय नेता के तौर पर उभर रहे हैं। देश में आगामी लोकसभा चुनाव होने में 6 महीनों से भी कम वक्त बाकी रह गया है। ऐसी स्थिति में राहुल गांधी ही विपक्षी महागठबंधन के एकमात्र ऐसे नेता के रूप में नजर आ रहे हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी को सीधी टक्कर दे सकते हैं। ऐसे में आज मैं उन तीन कामों के बारे में बताने जा रहा हूं, जिनके हो जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं-

Third party image reference
1ं.विपक्षी महागठबंधन-
आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुमत प्राप्त करने के लिए विपक्षी महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने की जरूरत है। विभिन्न क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय विपक्षी पार्टियों के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में सीधा फायदा होगा। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट रखना होगा।

Third party image reference
2.उत्तर प्रदेश एवं बिहार में कांग्रेस पार्टी का अच्छा प्रदर्शन-
भारत देश के उत्तरी राज्य उत्तर प्रदेश एवं बिहार में लोकसभा की 120 सीटें है। ऐसा माना जाता है कि उत्तर प्रदेश में अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी ही केंद्र में सरकार बनाती है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी एवं उसकी सहयोगी पार्टियों ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 73 सीटों पर विजय प्राप्त की थी जबकि बिहार में एनडीए के खाते में 31 सीटें गई थी। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को केंद्र की सत्ता पाने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Third party image reference
3.किसान और युवाओं का समर्थन-
भारत देश में 18 से 35 वर्ष के युवाओं की संख्या लगभग 31% है तथा भारत के लगभग 50% लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि एवं इससे संबंधित उद्योगों में लगे हुए हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युवाओं और किसानों को केंद्र में रखकर चुनाव में विजय प्राप्त की थी। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने के लिए किसानों और युवाओं के समर्थन की आवश्यकता होगी।

No comments:

Post a Comment