Pages

click new

Sunday, December 30, 2018

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पर सहायक ग्रेड- 3 निलंबित

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तहसील कार्यालय गाडरवारा के सहायक ग्रेड-3 सुनील कुमार श्रीवास को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। सुनील कुमार श्रीवास को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में कोई रूचि नहीं लेने और अपने कत्र्तव्य के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, उदासीनता बरतने व कदाचरण के आरोप में निलंबित किया गया है।   
उल्लेखनीय है कि श्री श्रीवास को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण का कार्य सौंपा गया था, परंतु उनके द्वारा रूचि नहीं लेने के कारण सीएम हेल्पलाइन की 300 से अधिक शिकायतें दर्ज हो गई। निलंबन अवधि में श्री श्रीवास का मुख्यालय जनपद पंचायत चीचली रहेगा, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है।

No comments:

Post a Comment