Pages

click new

Monday, December 31, 2018

राहुल गांधी का मोदी पर हमला, कहा- जिगरी दोस्तों को दिए गए बैंकों के 41 हजार करोड़ रुपए

राहुल गांधी का मोदी के लिए इमेज परिणाम

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले वित्त वर्ष में जालसाजी के चलते बैंकों को 41,167 करोड़ रुपए के नुकसान संबंधी खबरों को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह धन मोदी के 'जिगरी दोस्तों' को दिए गए।
उन्होंने यह भी कहा कि इतनी रकम में 3 राज्यों के किसानों का कर्ज माफ हो जाता या फिर मनरेगा का कार्यक्रम पूरे एक साल चल जाता।
गांधी ने एक खबर ट्वीट करते हुए कहा- 'चौकीदार भेष, लेकिन चोरों का काम।' बैंकों के 41,167 करोड़ रुपए किए जिगरी दोस्तों के नाम। उन्होंने कहा कि इतनी राशि में 3 राज्यों के किसानों का कर्ज माफ हो जाता या फिर मनरेगा का कार्यक्रम पूरे एक साल चल जाता या फिर देश में 40 नए एम्स खुल जाते।

गांधी ने जो खबर शेयर की है उसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2017-18 में जालसाजी के चलते बैंकों को 41,167 करोड़ रुपए की राशि गंवानी पड़ी। 

No comments:

Post a Comment