Pages

click new

Friday, December 21, 2018

कमलनाथ सरकार ने की मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी, 48 IAS अधिकारियों का किया तबादला

MP में कई जिलों के कलेक्टर बदले kamal nath के लिए इमेज परिणाम
कमलनाथ सरकार ने की मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी, 48 IAS अधिकारियों का किया तबादला
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल: गुरुवार आधी रात से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 48 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिसमें 26 ज़िलों के कलेक्टर भी शामिल हैं. तीन दिन पहले मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले कमलनाथ ने गुरुवार को मुख्य सचिव बीपी सिंह से मुलाकात की, जिसके बाद देर शाम बड़ा फेरबदल कर दिया गया.
15 कलेक्टरों से ज़िलों की ज़िम्मेदारी छीनकर उन्हें मंत्रालय या दूसरे विभाग में भेज दिया गया, जबकि 11 का दूसरे ज़िलों में तबादला कर दिया गया. सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैसला अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव का रहा, श्रीवास्तव वाणिज्यिक कर विभाग का जि़म्मा संभाल रहे थे एक दिन पहले उन्हें सांची विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था लेकिन फेरबदल में उन्हें पशुपालन विभाग भेज दिया गया.
सरकारी हलकों में उन्हें बीजेपी और संघ परिवार का नज़दीकी माना जाता है, ये भी माना जा रहा है कि उन्हें इसका खामियाज़ा उठाना पड़ा. रीवा कलेक्टर प्रीती मैथिल जो चुनाव के वक्त ईवीएम के पास फटकने वाले संदिग्धों को गोली मारने का आदेश देते सुनी गई थीं, उन्हें सागर कलेक्टर बनाया गया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर का जिम्मा संभाल रहे तरुण पिथोड़े को बैतूल कलेक्टर बनाया गया है.
अभिषेक सिंह सीधी कलेक्टर बनाए गए, भरत यादव ग्वालियर और ओपी श्रीवास्तव को रीवा भेजा गया है. अशोक वर्मा कलेक्टर ग्वालियर से मंत्रालय, छिंदवाड़ा कलेक्टर वेदप्रकाश को मंत्रालय भेजा गया है. श्रीनिवास शर्मा छिंदवाड़ा के नए कलेक्टर होंगे. इसके अलावा दीपक सक्सेना नरसिंहपुर कलेक्टर बनाये गए हैं. आशीष सक्सेना झाबुआ कलेक्टर को होशंगाबाद कलेक्टर बनाया गया है. वहीं प्रियंका दास को मुरैना कलेक्टर बनाया गया है. बसंत कुर्रे श्योपुर के और आरपीएस जादौन दतिया कलेक्टर बनाये गए हैं.  

No comments:

Post a Comment