Pages

click new

Wednesday, December 19, 2018

मनमोहन सिंह की बढ़ती राजनीतिक सक्रियता के क्या हैं मायने

मनमोहन सिंह के लिए इमेज परिणाम
मनमोहन सिंह 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्रियों ने एक साथ शपथ ली है. कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद एक बस की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें गैर बीजेपी दल के कई नेता बस में सवार थे. राहुल गांधी भी थे, लेकिन तस्वीर में मनमोहन सिंह का होना नया राजनीतिक संदेश है.
मनमोहन सिंह की सक्रियता हाल के दिनों में बढ़ी है. कांग्रेस की ये नई रणनीति है. राहुल गांधी की राजनीतिक विश्वसनीयता तीन राज्यों के परिणाम के बाद बढ़ी है. विपरीत परिस्थिति में राहुल गांधी ने बीजेपी से संघर्ष किया है. लेकिन जिस मिजाज से सहयोगी दल या भविष्य के सहयोगी दलों का व्यवहार है, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 2019 में कांग्रेस के युवा चेहरे के लिए काफी बाधांए खड़ी हो सकती हैं.
इस सूरत में कांग्रेस एक बार फिर मनमोहन सिंह को आगे कर सकती है. मनमोहन सिंह के साथ ज्यादातर लोगों को काम करने में कोई अड़चन नहीं होगी, जिसका फायदा कांग्रेस उठा सकती है.
सज्जन कुमार की सजा के बाद कांग्रेस एक बार फिर दोराहे पर है. कांग्रेस को ऐसे चेहरे की तलाश है जो 1984 के दाग को धुल सकता हो, मनमोहन सिंह पहले ही इस पूरे मामले पर माफी मांग चुके हैं. जाहिर है कि 84 का जिन्न कांग्रेस के पीछे है. सिखों के जख्म ताजा हो गए हैं. कांग्रेस इसको नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकती है. ऐसे में इस वजह से भी मनमोहन सिंह पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

No comments:

Post a Comment