Pages

click new

Sunday, December 16, 2018

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल, राहुल गांधी ने शेयर की फोटो

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल के लिए इमेज परिणाम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल, राहुल गांधी ने शेयर की फोटो
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, डॉ चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू से वन-टू-वन चर्चा की. मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री चुनने के बाद राहुल गांधी ने अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की रेस में शामिल चारों नेताओं का फोटो शेयर किया है।
बैठक के बाद राहुल गांधी ने भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू के साथ फोटो ट्वीट की। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका दिमाग कितना तेज है या आपकी रणनीति कितनी शानदार है। अगर आप अकेले खेल रहे हैं तो टीम के सामने आप हमेशा हारेंगे।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर फोटो शेयर किया है। इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान का सीएम चुनने से पहले सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ भी इसी तरह से राहुल गांधी ने तस्वीरें शेयर की थीं। राजस्थान में गहलोत और मध्य प्रदेश में कमलनाथ को सीएम चुना गया है। छ्त्तीसगढ़ के नेताओं के साथ ये फोटो आने के बाद तय है कि सीएम के नाम पर फैसला हो गया है।
छत्तीसगढ़ में सीएम के चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगातार बैठकें की हैं। राहुल ने शुक्रवार को बघेल, सिंहदेव, महंत और साहू को दिल्ली बुलाया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने पहले सीएम पद के दावेदारों से बंद कमरे में अलग-अलग बात की। छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि रायपुर में रविवार को 12 बजे एक बैठक होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।
हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं। उसने भाजपा को हराकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की है।

No comments:

Post a Comment