Pages

click new

Saturday, December 1, 2018

जान जाने के बाद भी नहीं सुधरे महागढ़ कृषि फार्म हाउस के मैनेजर फिर ले आये बिना लाइसेंस वाले ड्राइवर को

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ नीमच  // विश्वजीत भट्ट  : 9575888891 
मनासा- मनासा तहसील के महागढ़ ग्राम में कुछ दिनों पहले कृषि फार्म हाउस पर ट्रैक्टर पलटी खाने पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी उसके बाद भी मैनेजर अपनी लापरवाही बरकरार रखते हुए फिर से नए ड्राइवर जो कि बिना लाइसेंस वाले व्यक्ति को ड्राइवरी करने के लिए ग्राम चुकनी से लेकर आए यह जानते हुए भी की कुछ दिन पहले उसी फार्महाउस पर कृषि फॉर्म के मैनेजर के द्वारा नीलगाय को भगाने का मौखिक आदेश दिया यह जानते हुए कि वह ड्राइवर नहीं है उसके पास ड्राइवरी लाइसेंस नहीं है
वह एक चौकीदार है फिर भी उस व्यक्ति को ट्रेक्टर दिया  वो भी बिना बीमे का नीलगाय भगाने के लिए नतीजा यह निकला की उस व्यक्ति के ऊपर ट्रैक्टर पलटी खाकर ऊपर गिर गया इस हादसे में  उस व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जिसका नाम राकेश मालवीय निवासी महागढ़ का बताया गया है।
आश्चर्य की बात यह है की पूरी लापरवाही पूर्वक काम करने के बावजूद भी उसको एक एक्सीडेंट करार दिया गया जबकि मैनेजर अगर  चाहते तो उसकी जान बच सकती थी लेकिन ऐसा नहीं होते हुए उन्होंने उस व्यक्ति के हाथ में ट्रैक्टर दिया जोकि अनुभवी नहीं था दूसरा जो ड्राइवर लेकर आए वह भी बिना लाइसेंस का लेकर आए मैनेजर से पूछने पर पहले तो कहा की ग्राम चुकानी से में ड्राइवर को लेकर आया बाद में कहा कि मोटर निकलवाने के लिए लेकर आया हूं
जब मैनेजर ही पूरी लापरवाही ओर मनमर्जी से काम करेंगे तो ऐसे हादसे और भी हो सकते हैं समय पर ऐसे मैनेजर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई तो और भी हादसों को न्योता देने में यह पीछे नहीं रहेंगे

No comments:

Post a Comment