Pages

click new

Thursday, December 20, 2018

कलेक्टर छवि भारद्वाज ने किया भेड़ाघाट में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर. कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने आज भेड़ाघाट पहुंचकर सौंदर्यीकरण एवं पर्यटकों की सुविधा के लिहाज से प्रारंभ किये गये विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया ।  इस दौरान उन्होंने पंचवटी घाट को खूबसूरती प्रदान करने के लिए नगर पंचायत भेड़ाघाट द्वारा तैयार की गई डीपीआर का अवलोकन भी किया तथा अधिकारियों को 31 दिसंबर तक स्वीकृति हेतु शासन को इसे प्रेषित करने के निर्देश दिये ।                 
श्रीमती भारद्वाज ने धुआंधार जलप्रपात को आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के लिए तैयार की जा रही डीपीआर पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की । उन्होंने नगर पंचायत और पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर धुआंधार जलप्रपात के सौंदर्यीकरण की समग्र कार्ययोजना बनाये तथा उस पर शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये ।             
कलेक्टर ने भेड़ाघाट के संगमरमरी सौंदर्य को ज्यादा आकर्षक बनाने विद्युत की साज-सज्जा का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश नगर पंचायत के अधिकारियों को दिये । उन्होंने कहा कि धुआंधार जलप्रपात के पास पर्यटकों के लिए गजेबो के स्वरूप में सर्वसुविधायुक्त विश्रामालय भी बनाये जायें ।
इसके साथ ही उन्होंने धुआंधार के पास संचालित केंटीन को भी कुछ ऊपर शिफ्ट करने की हिदायत दी ताकि वहां पर्यटकों को ज्यादा खुला स्थान मिल सके । श्रीमती भारद्वाज ने धुआंधार तक के पहुंच मार्ग पर एक तरफ रैलिंग लगाने तथा व्यूप्वाइंट तक पहुंचने के लिए एक और पैदल पुल अथवा एक बड़ा पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये ।                 
कलेक्टर ने पंचवटी घाट के सौंदर्यीकरण के किये जा रहे कार्यों पर चर्चा करते हुए सुरक्षा के लिहाज से अधिकारियों को घाट के समीप रैलिंग लगाने का काम शीघ्र प्रारंभ करने की हिदायत भी दी ।  उन्होंने पंचवटी घाट में पत्थर शिल्प की सभी दुकानों पर एकरूपता प्रदान करने की जरूरत भी बताई तथा स्थानीय शिल्पकारों से चर्चा कर उन्हें दुकानों का रंग और साइन बोर्ड एक जैसे रखने का आग्रह किया। 
कलेक्टर ने वाहनों की पार्किंग को भी व्यवस्थित करने पर बल दिया। उन्होंने धुआंधर जलप्रपात के प्रवेश मार्ग तथा शिल्प बाजार के नजदीक रिक्त भूमि पर छोटे-छोटे उद्यान विकसित करने का सुझाव दिया। श्रीमती भारद्वाज ने धुआंधार के मार्ग पर खूबसूरत प्रवेशद्वार बनाने तथा भेड़ाघाट के प्रत्येक दर्शनीय स्थल तक पाथ-वे बनाने की जरूरत भी बताई। उन्होंने पार्किंग स्थल के पास कैफेटेरिया और पर्यटकों के विश्राम के लिए खूबसूरत गजेबो बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने इस मौके पर पंचवटी घाट के ऊपर बनाये जा रहे कैफेटेरिया का निरीक्षण भी किया तथा बुजुर्गों एवं दिव्यांग पर्यटकों की सुविधा के लिए लिफ्ट बनाने के कार्य में हुई प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।                 
श्रीमती भारद्वाज ने इस मौके पर भेड़ाघाट के सीएमओ को धुआंधार के मुख्य प्रवेशद्वार पर पुलिस चौकी स्थापित करने का प्रस्ताव नगर पंचायत की ओर से प्रेषित करने रात्रि में नौका संचालन तथा धुआंधार की खूबसूरती को देखने आने वाले पर्यटकों से न्यूनतम शुल्क लेने तथा टिकट काउंटर बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिये ।                 
भेड़ाघाट के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ नगर पंचायत भेड़ाघाट की अध्यक्ष श्रीमती शैला सुनील जैन, भेड़ाघाट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी, सुनील जैन एवं महेश तिवारी, किशोर राय, नगर पंचायत के सीएमओ ए.के. रावत, वास्तुविद सतीश माधव कलंतरे एवं पर्यटन विकास निगम के कार्यपालन यंत्री दिलीप श्रीवास्तव मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment