Pages

click new

Wednesday, December 19, 2018

राफेल सौदे पर बोले विजयवर्गीय, राहुल ऐसे प्रश्न क्यों पूछ रहे हैं, जिनका जवाब पाकिस्तान जानना चाहता है ?

राफेल सौदे पर बोले विजयवर्गीय, राहुल के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गाँधी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि, राहुल हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ खड़े क्यों दिखायी देते हैं? राहुल कुर्सी के मोह में पाकिस्तान की भाषा क्यों बोल रहे हैं?'
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को राफेल मामले को लेकर आरोप लगाया कि राहुल गाँधी सत्ता के लोभ में पाकिस्तान की जुबान बोलते हुए इन लड़ाकू विमानों के सौदे के गोपनीय ब्योरों का खुलासा करने की मांग उठा रहे हैं.
विजयवर्गीय ने बीजेपी की सभा में कहा कि,'राफेल सौदे को लेकर राहुल गाँधी केंद्र सरकार से ऐसे सवाल क्यों पूछ रहे हैं, जिनके उत्तर पाकिस्तान जानना चाहता है. बीजेपी महासचिव ने राफेल मामले में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के धरने के दौरान सभा में सम्बोधन दे रहे थे. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने सत्ता के लोभ में पहले भी पाकिस्तान की जुबान बोलते हुए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे भारतीय सैनिकों का अपमान किया था.
विजयवर्गीय ने कहा, "राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला मोदी सरकार के पक्ष में आया है. अब मैं समझता हूं कि इस निर्णय के बाद राहुल को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिये. लेकिन शीर्ष अदालत के फैसले के बाद भी वे कह रहे हैं कि राफेल डील की जांच के लिये संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनायी जाये."

No comments:

Post a Comment