Pages

click new

Thursday, December 13, 2018

राहुल के साथ कमलनाथ और सिंधिया की बैठक खत्म, भोपाल में होगा सीएम के नाम का ऐलान

कमलनाथ और सिंधिया के साथ राहुल गांधी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
एमपी में कौन बनेगा कांग्रेस का सीएम ? अभी तक पार्टी इसपर फैसला नहीं कर पाई है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीएम पद के दावेदार कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर इस मसले पर बात की है। इस बीच, कमलनाथ ने कहा है कि भोपाल में सीएम पद के नाम की घोषणा होगी।
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में सीएम के नाम पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हुई बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में पार्टी नेता कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे। बैठक के बाद राहुल के घर से जाते समय कमलनाथ ने कहा कि सीएम पद पर फैसला भोपाल में होगा। इसके अलावा वह कुछ भी कहने से बचे।
वहीं जब ज्योतिरादित्य सिंधिय राहुल के घर से बाहर आए तो उन्होंने कहा, 'सीएम के लिए कोई रेस नहीं है। भोपाल में बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।' वहीं उपमुख्यमंत्री के सवाल पर वह कुछ नहीं बोले। राहुल गांधी ने बैठक के बाद दोनों नेताओं के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर एक संदेश देने की भी कोशिश की है।
सिंधिया ने कहा कि हमारे लिए पार्टी सबसे ऊपर है। भोपाल में बैठक के बाद आज ही सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं पार्टी के विधायकों की बैठक पहले 8 बजे बुलाई गई, थी जो बाद में 8:30 पर कर दी गई, वहीं अब यह बैठक 10 बजे होनी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में राहुल गांधी ने सीएम का फैसला कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके बाद एक तस्वीर भी ट्वीट की। इसमें कमलनाथ और सिंधिया भी मौजूद हैं।
साथ ही राहुल ने लियो टॉलस्टॉय का एक वाक्य भी लिखा, 'समय और धैर्य, दो ताकतवर योद्धा।' ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। वहां पार्टी के विधायकों के साथ वह बैठक करेंगे, जिसके बाद सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।  इस बीच भोपाल में प्रदेश कार्यालय के बाहर सिंधिया समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।
करीब चार दर्जन युवकों ने सिंधिया के होर्डिंग लेकर प्रदर्शन किया। उसके जवाब में कमलनाथ समर्थक भी मैदान में उतर आए। अभी तक दोनों पक्ष प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने जमे हुए हैं। नारेबाजी और हंगामा चल रहा है। हालांकि, नेताओं ने इसे कार्यकर्ताओं का उत्साह बताया है।

No comments:

Post a Comment