Pages

click new

Wednesday, January 2, 2019

हरदा जिला प्रशासन ने खनिज माफियाओ पर की कार्यवाही, ओवरलोड रेत से भरे 19 वाहन किए जप्त।

हरदा जिला प्रशासन ने खनिज माफियाओ पर की कार्यवाही, ओवरलोड रेत से भरे 19 वाहन किए जप्त।
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ सिराली, जिला हरदा // शेख अफरोज  : 76101 80313
हरदा । मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु दिनांक 2/1/2019 से 17 /1/2019 तक पखवाड़े का आयोजन किया गया है । जिसमें अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रातः 4:00 बजे से जांच दल गठित कर वाहनों की जाँच की गई।
जिसमें 19 वाहनों को रेत खनिज के ओवरलोडिंग परिवहन करते पाए जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई। जिस पर विभाग द्वारा एवं आरटीओ विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जांच दल में अपर कलेक्टर जिला हरदा ,अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी ,खिरकिया, हरदा , नायब तहसीलदार अनुराग उइक, तहसीलदार जयसवाल जी, तहसीलदार अलका इक्का, नायब तहसीलदार के.सी व्यास ,खनि निरीक्षक अर्चना ताम्रकार आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment