Pages

click new

Saturday, January 26, 2019

बाघ का शिकार कर उसके अवशेष बेचते पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया, 6 शिकारी गिरफ्तार

बाघ का शिकार कर उसके अवशेष बेचते पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया, 6 शिकारी गिरफ्तार

सतपुड़ा के नेशनल पार्क से किया गया था दो बाघो का शिकार


होशंगाबाद । छिंदवाड़ा / पुलिस कप्तान मनोज राय के मागॅदशॅन मे एव एएसपी शशांक गर्ग के नेतृत्व मे छिंदवाड़ा पुलिस ने बाघ का शिकार कर उसके अवशेषो को बेचने वाले आधा दर्जन शिकारियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । 

तत्सबंध मे पुलिस कप्तान मनोज राय ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर ईमलीखेडा रिग रोड से स्नेह सरयाम को बाघ की खाल के साथ पकडा । आरोपी ने पुलिस को पूछताछ मे बताया कि उसने नेशनल पार्क सतपुड़ा रिजर्व के कांजीघाट  से अपने साथियो लखन भारती,  ब्रज किशन भारती,सत्यनारायण यादव , छोटे लाल उइके, बद्री प्रसाद भारती आदि के साथ मिलकर बाघ का शिकार जहर देकर किया था। 

एसपी मनोज राय ने बताया कि आरोपियो के पास से बाघ की खाल  बाघ के पंजे नाखून मूंछ के बाल कुल्हाडी खुरपी आदि जब्त की गई है । खाल की कीमत दस लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है । एस पी मनोज राय ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम टीआई समरजीत सिह, एएसआई राघवेंद्र उपाध्याय, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश मालवीय, आरक्षक लीलाधर, परवेज आजमी, सैनिक जीवन चौरे आदि का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस टीम को नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment